10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेदिया में 27 ओवरलोडेड वाहनों को किया जब्त, 12 लाख जु्र्माना वसूला

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरूवार को जिले के भेदिया इलाके में छापामारी अभियान चलाकर बालू लदे 19, छह पत्थर लदे ट्रक तथा दो मोरम लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इनसे करीब बारह लाख रूपये फाइन के तौर पर जिला प्रशासन ने वसूल किये. प्रशासन के अभियान से […]

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारियों ने गुरूवार को जिले के भेदिया इलाके में छापामारी अभियान चलाकर बालू लदे 19, छह पत्थर लदे ट्रक तथा दो मोरम लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इनसे करीब बारह लाख रूपये फाइन के तौर पर जिला प्रशासन ने वसूल किये. प्रशासन के अभियान से जिले में अवैध ढंग से बालू, पत्थर के अवैध खनन का कारोबार करने वालों में हड़कंप है.
अभियान को लेकर एक ओर जहां जिले के बालू माफियाओं, अवैध बालू के कारोबारियों में हड़कंप मचा है, वही इस छापामारी अभियान को लेकर जिला प्रशासन व जिला पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि कारोबारी अवैध रूप से बालू, पत्थर, मोरम आदि बिना रॉयल्टी, ओवरलोड वाहनों को लेकर जा रहे हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिये लगातार जिले में छापामारी अभियान चलाया जायेगा.
भेदिया इलाके में छापेमारी के दौरान जिले की पुलिस, भूमि राजस्व विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे. अभियान के तहत 27 ओवरलोडेड वाहन जब्त किये गये. बालू ट्रक,19, दो मोरम लदे ट्रैक्टर तथा 6 पत्थर लदे ट्रक हैं. जब्त वाहनों से करीब 12 लाख रुपये का फाइन लिया गया है. पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि बालू माफियाओं के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा .पूर्व बर्दवान जिले में पहली बार देखा जा रहा है कि जिला शासक तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त विभाग छापामारी अभियान में कूद पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें