भभुआ चैनपुर के दामोदरपुर गांव के समीप हुआ सुबह नौ बजे हादसा
Advertisement
बाइक सवार बाप बेटे समेत तीन जख्मी, एक की मौत
भभुआ चैनपुर के दामोदरपुर गांव के समीप हुआ सुबह नौ बजे हादसा भभुआ सदर : गुरुवार सुबह नौ बजे भभुआ चैनपुर सड़क पर दामोदरपुर गांव के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप ने बाइक सवार बाप बेटे और साले को रौंद दिया. घटना के शिकार 55 वर्षीय पिता का पिकअप के धक्के से […]
भभुआ सदर : गुरुवार सुबह नौ बजे भभुआ चैनपुर सड़क पर दामोदरपुर गांव के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप ने बाइक सवार बाप बेटे और साले को रौंद दिया. घटना के शिकार 55 वर्षीय पिता का पिकअप के धक्के से दाहिने पैर घुटने के समीप से कट कर निकल गया. उन्हें सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
पता चला है कि यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कौड़ीहार के रहनेवाले जयद्रथ राम बुधवार को भगवानपुर के गोबरछ गांव में अपने रिश्तेदार मार्कण्डेय राम की बेटी के शादी में बेटे गोविंदा राम, साले ढोरमपुर चंदौली निवासी सुरेश राम और पत्नी सरहज के साथ आये हुए थे. गुरुवार सुबह जब विवाह संपन्न हो गया तो पत्नी व अन्य रिश्तेदार ऑटो से व ये सभी बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे.
तभी दामोदरपुर के समीप चैनपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने तीनों को रौंदता हुआ भाग निकला. हालांकि, घटना के वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप के चालक को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन, वह ग्रामीणों वे हाथ नहीं आ सका.
इधर, पिकअप के नीचे कुचले जाने के बाद सूचना पर पहुंची भभुआ पुलिस द्वारा सभी घायलों को लाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां बाइक सवार जयद्रथ के पैर कटने से बने नाजुक हालत पर डॉ कमलेश कुमार ने तत्काल मरहमपट्टी कर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. रास्ते में उनकी मौत हो गयी. जबकि, गंभीर रूप से घायल बेटे गोविंदा व साले सुरेश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement