श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है. रवींद्र रैना ने आज न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं गवर्नर को इसके बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से धमकियां मिल रही हैं. रवींद्र रैना ने कहा कि आज भी उन्हें कराची से धमकी भरे फोन आये.
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब जम्मू कश्मीर का मामला गर्म है. दो दिन पहले भाजपा की समर्थन वापसी से राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार गिर गयी थी. भाजपा ने तब पीडीपी पर अलगाववाद व आतंकवाद बढ़ने का दोष मढ़ा था. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते रवींद्र रैना भी इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं.
I have informed the concerned authorities and the Governor about the threats I have been receiving for the past few months. Even today I received a threat call from Karachi: Ravinder Raina, BJP J&K state party chief pic.twitter.com/QyW08gFMka
— ANI (@ANI) June 21, 2018
हाल ही में पत्रकार शुजात बुखारी व सैनिक औरंगजेब की आतंकियों ने जिस ढंग से हत्या की, उससे उनकी सुरक्षा शासन के लिए एक बड़ा सवाल है. घाटी में रमजान के दौरान जारी संघर्ष विराम में 41 लोगों की मौत हो गयी थी.
रवींद्र रैना ने कल एक प्रेस कान्फ्रेंस कर पीडीपी पर आरोप लगाया था और भाजपा के भावी कार्यक्रमों का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून को श्रीनगर आएंगे.