14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल शासन से सुधरेगी जम्मू कश्मीर की स्थिति : महेश शर्मा

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा कि राज्यपाल शासन में जम्मू कश्मीर की स्थिति में सुधार आयेगा. शर्मा ने कहा कि 2014 में जम्मू कश्मीर की राजनीतिक स्थिति के चलते प्रदेश के फायदे के लिए भाजपा ने पीडीपी के साथ प्रदेश में सरकार बनायी थी. संस्कृति और पर्यटन मंत्री यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस […]

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा कि राज्यपाल शासन में जम्मू कश्मीर की स्थिति में सुधार आयेगा. शर्मा ने कहा कि 2014 में जम्मू कश्मीर की राजनीतिक स्थिति के चलते प्रदेश के फायदे के लिए भाजपा ने पीडीपी के साथ प्रदेश में सरकार बनायी थी.

संस्कृति और पर्यटन मंत्री यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने तीन साल तक गठबंधन बनाये रखा लेकिन अब वर्तमान राजनीतिक स्थिति बदल गयी है.राज्यपाल शासन के बाद लोगों की मदद से प्रदेश में आतंकवादियों पर काबू पाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल शासन लगाने के बाद प्रदेश की स्थिति बेहतर होगी. यह परिवर्तन अभी से दिखने लगा है क्योंकि सुरक्षा बल और पुलिस अब अधिक विश्वास के साथ काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कल ही राज्यपाल शासन लगा है. योग दिवस के बारे में उन्होंने कहा कि 193 देशों में से 177 देश इस वक्त अंरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है. उन्होंने संवादाताओं से कहा कि पूरी दुनिया में योग किया जा रहा है और योग हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि योग से मानसिक और शारीरिक तौर पर व्यक्ति स्वस्थ रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें