Advertisement
पटना : एमएमसी ने जारी की कट ऑफ लिस्ट
30 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पटना : मगध महिला कॉलेज में बुधवार को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गयी है. 30 जून को सुबह 10 से 12 बजे के बीच सभी विषयों व कैटेगरी में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. इस दौरान डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी […]
30 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
पटना : मगध महिला कॉलेज में बुधवार को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गयी है. 30 जून को सुबह 10 से 12 बजे के बीच सभी विषयों व कैटेगरी में नामांकन के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. इस दौरान डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी होगा.
काउंसेलिंग के लिए सेलेक्शन के संबंध में जानकारी के लिए छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर 28 जून तक वेरिफाई भी कर सकती हैं. जो छात्रा तय तिथि और शेड्यूल पर मौजूद नहीं रहेगी, उसका नामांकन के लिए कोई क्लेम नहीं होगा. पटना कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट गुरुवार को जारी होगी. अन्य कॉलेजों में भी एक-दो दिन में कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जायेगी.
काउंसेलिंग से पहले ये डॉक्यूमेंट्स जांच लें
1. एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट
2. पीयूसीईटी-2018 का एडमिट कार्ड
3. ऑरिजिनल मार्कशीट व उसकी दो फोटोकाॅपी
4. ऑरिजिनल एसएससी या सीएलसी
5. ऑरिजिनल कास्ट सर्टिफिकेट
6. अगर गैप हो तो नोटरी पब्लिक द्वारा एफिडेविट
7. एनसीसी कोटा के लिए एनसीसी का सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
8. चार पासपोर्ट साइज फोटो
कट ऑफ लिस्ट
स्थिति बायोलॉजी मैथ्स बीकॉम बीए
अन रिजर्व्ड 61 47 56 54
बीसी-1 42 40 48 44
बीसी-2 50 43 52 50
एससी 60 32 38 23
एसटी 50 40 46 42
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement