10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर सोये मजदूर की गोली मार हत्या

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है मामले की जांच बक्सर/डुमरांव : डुमरांव में घर के बाहर सोये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के खिरौली गांव की बतायी जाती है. मृतक खिरौली […]

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है मामले की जांच

बक्सर/डुमरांव : डुमरांव में घर के बाहर सोये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के खिरौली गांव की बतायी जाती है. मृतक खिरौली गांव का रहने वाला बेचन राय बताया जाता है. बताया जाता है कि बेचन मंगलवार की देर शाम खाना खाने के बाद अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर बोरी पर सोया हुआ था. इसी बीच देर रात अज्ञात अपराधियों ने बेचन राय के कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर उसे गोली मार दिया.
जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घर वालों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. जब बुधवार की सुबह परिजन ने देखा कि बेचन खून से लथपथ पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजन रोने लगे. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. साथ ही इसकी सूचना डुमरांव थाना की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेचन मजदूर का काम किया करता है. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसकी दूसरी शादी राजपुर प्रखंड के सिकट्ठी गांव में हुई है. उसकी पत्नी अभी कुछ बता नहीं रही है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं सूत्रों ने बताया कि बेचन राय की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम था. हो सकता है कि प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने हत्या का साजिश रची हो.
मृतक के घर के इर्द-गिर्द मंडरा रही है हत्या की कहानी: मामले की जांच कर रही डुमरांव थाना पुलिस यह मान कर चल रही है कि हत्या की पूरी सच्चाई मृतक के घर के इर्द-गिर्द ही मंडरा रहा है. दबी जुबान से ही सही पुलिस इस मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देख रही है. हालांकि पुलिस द्वारा अवैध संबंध से संबंधित किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बेचन की हत्या जिस स्थान पर हुई है. ठीक उसके पास में ही उसके बच्चे व पत्नी सो रही थी. यह कैसे हो सकता है कि हत्या की जानकारी मृतक की पत्नी को घटना के दूसरे दिन होती है. डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक की पत्नी से पुलिस इस मामले की जानकारी लेगी.
रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव
बक्सर. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के नदांव हाॅल्ट के समीप एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वहीं शव मिलने की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि सुबह में करीब आठ बजे नदांव हाॅल्ट के समीप एक अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है जो बिना कपड़े का है. जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह ट्रैक पर शव पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि किसी ने अधेड़ की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें