Advertisement
शातिर अपराधियों की सूची होगी तैयार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेंज के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. अपराधियों पर वैज्ञानिक तरीके से नजर रखने के लिए सर्विलांस प्रोसिडिंग चलाया जायेगा. साथ ही उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा. उनके संरक्षणकर्ताआें का पता लगाकर पुलिस उसे भी गुंडा पंजी में नाम जोड़ेगी. इसके बाद […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेंज के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. अपराधियों पर वैज्ञानिक तरीके से नजर रखने के लिए सर्विलांस प्रोसिडिंग चलाया जायेगा. साथ ही उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया जायेगा. उनके संरक्षणकर्ताआें का पता लगाकर पुलिस उसे भी गुंडा पंजी में नाम जोड़ेगी. इसके बाद उक्त अपराधियों की पुलिस पदाधिकारी निगरानी करेंगे.
जोनल आइजी सुनील कुमार ने बताया कि जोन के एसएसपी व एसपी को अपने-अपने क्षेत्र के सक्रिय बड़े अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सक्रिय अपराधियों क्रियाकलाप,साथियों के नाम, कार्यक्षेत्र, अवैध सोर्स के बारे में सूचना एकत्र करेंगे. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के सहयोग से उक्त अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.
जोनल आइजी ने बताया कि मई 2017 से लेकर अबतक के अपराध की समीक्षा जोन स्तर पर हुई है. इसमें अापराधिक घटनाओं में गिरावट आयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. सात माह में करीब 31 हजार आरोपित और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें महिला उत्पीड़न के मामलों में जोन में सबसे अधिक गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement