हावड़ा: सलकिया में टोटो चालकों के दल ने एक ऑटो चालक के साथ मारपीट की. घायल ऑटो चालक का नाम भोला प्रसाद है. उसे हावड़ा अस्पताल में भर्ती किया गया है.जानकारी के अनुसार, सलिकया चौरस्ता के पास सालकिया बेलगछिया रूट में ऑटो चालको के साथ बांधाघाट होकर बामनगाछी बी रोड रूट के टोटो चालकों का विवाद होता रहता है.
ऑटो चालकों का आरोप है कि टोटो चालक अपने रूट को छोड़ कर ऑटो के रूट में यात्रियों को सवार करते हैं, जिसके कारण ऑटो चालकों की रोजी रोटी पर असर पड़ता है. इसी विषय पर मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके फलस्वरूप रात आठ बजे के लगभग मैनाक पाड़ा इलाका के टोटो चालकों के दल ने लाठी व रॉड से ऑटो चालक भोला प्रसाद पर हमला किया और उसके साथ मारपीट की गयी. खबर पाकर घटनास्थल पर अन्य ऑटो चालक पहुंचा और भोला को घुसुड़ी जयसवाल अस्पताल में ले जाया गया. गंभीर हालत होने पर उसे हावड़ा अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस घटना में टोटो चालकों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.