17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप घोष समेत भाजपा के आठ नेताओं पर मामला दर्ज

जलपाईगुड़ी : जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दिलीप घोष के अलावा जिला भाजपा के सात नेताओं पर भी जलपाईगुड़ी कोतवाली में मामला हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाने के आइसी […]

जलपाईगुड़ी : जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दिलीप घोष के अलावा जिला भाजपा के सात नेताओं पर भी जलपाईगुड़ी कोतवाली में मामला हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिलीप घोष ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि अब बहुत सह लिया. अब मार के बदले मार होगी. लाठी के बदले लाठी चलेगी. एनकाउंटर होगा. गिन-गिनकर गोली चलेगी. बड़े-बड़े महारथी भी पार नहीं पायेंगे. लाश उठेगी. पुलिस ने भाषण के इसी हिस्से को कानून का उल्लंघन मानते हुए मामला कायम किया है. दिलीप घोष पर नाजायज मजमा (धारा 146), सरकारी काम में बाधा डालने (धारा 186), धारा 144 का उल्लंघन (धारा 188), पुलिस को जान से मारने की धमकी (धारा 506) का आरोप लगाया गया है.
जलपाईगुड़ी जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि दिलीप घोष समेत आठ लोगों पर कोतवाली थाने में मामला किया गया है. वहीं इस बारे में जिला भाजपा के युवा मोरचा के अध्यक्ष श्याम प्रसाद ने कहा कि दिलीप घोष का बयान राज्य के मौजूदा हालात में आम लोगों की प्रतिक्रिया है. हम लोगों ने अनुमति लेकर ही घेराव किया था. हमें पुलिस ने अंदर जाने से रोका तब हमारे समर्थकों ने बैरीकेड तोड़ा. हम लोगों ने कुछ भी गलत नहीं किया है. इसके बावजूद हम लोग जेल जाने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें