14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची/कांके : दुर्घटना में तीन मौत पर बवाल नगड़ी में तीन घंटे सड़क जाम

रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में सोमवार की रात पतरातू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया था. इस घटना में 17 वर्षीय राज टोप्पो (पिता राम टोप्पो) 12 वर्षीय अंकित भगत (पिता दुर्गा भगत) व 45 वर्षीय सुकरो लिंडा (पति दशवां लिंडा) की मौत […]

रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में सोमवार की रात पतरातू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया था. इस घटना में 17 वर्षीय राज टोप्पो (पिता राम टोप्पो) 12 वर्षीय अंकित भगत (पिता दुर्गा भगत) व 45 वर्षीय सुकरो लिंडा (पति दशवां लिंडा) की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी थी. वहीं राहुल मिर्धा (पिता नंदकिशोर मिर्धा), राहुल टोप्पो (पिता हरिपोदो टोप्पो) घायल हो गये थे. इनका इलाज रिम्स में चल रहा है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने रात में ही सड़क जाम किया था. वहीं मंगलवार की सुबह सात बजे से 10:30 बजे तक ग्रामीणों ने मुआवजा राशि सहित अन्य मांगों को लेकर नगड़ी के पास सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी नगड़ी गांव पहुंचे.
कांके सीओ प्रभात भूषण सिंह, बीडीअो ज्ञान शंकर जायसवाल, सीआइ चंचल किशोर, सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, मुख्यालय डीएसपी अमित कच्छप, कांके थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव रंजन, पिठोरिया थाना प्रभारी लालजी प्रसाद सहित अन्य ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर 10:30 बजे जाम हटवाया. इसके बाद आवागमन सामान्य हो पाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल मृतक के परिजनों को पारिवारिक सहायता राशि के रूप में तीन-तीन हजार रुपये दिये. मृतकों के शव का रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ग्रामीणों ने अधिकारियों को सौंपा पत्र, मुआवजा देने की मांग की
नगड़ी के ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को वार्ता के क्रम में मांग पत्र सौंपा, जिसमें मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा राशि देने, घायलों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा राशि देने, नगड़ी गांव के समीप सड़क के दोनों और स्पीड ब्रेकर बनवाने, डिवाइडर में लगे पौधों को हटाने, नगड़ी गांव में सड़क के दोनों अोर स्ट्रीट लाइट लगाने व दुर्घटना में शामिल कार चालक से मृतक व घायलों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग शामिल हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगों से सरकार को अवगत कराया जायेगा, फिर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी.
14 माह पहले दुर्घटना में राज का पैर टूटा था, इस बार हो गयी मौत
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राज टोप्पो 23 अप्रैल 2017 को भगत उरांव की शादी में पतरातू गांव बारात जा रहा था. जहां बस पलट गयी थी. इसमें एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी. उस समय राज का पैर टूट गया था. आज दूसरी बार सड़क दुर्घटना में राज काल के गाल में समा गया. वह मारवाड़ी कॉलेज में इंटर का छात्र था. वहीं अंकित भगत संत जोसेफ हाइस्कूल कांके में पढ़ता था़
तीन व्यक्ति सहित कार को बरियातू पुलिस ने कब्जे में किया
धक्का मारने के बाद नैनो कार (जेएच 01बीबी-0182) को बरियातू पुलिस ने मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम की गली से जब्त किया. कार में सवार तीन व्यक्तियों को बरियातू पुलिस ने हिरासत में लिया है़ बरियातू पुलिस ने बताया कि धक्का मारने के बाद कार में सवार लोग कार लेकर भागने लगे थे़
नगड़ी के लोगों ने उनका पीछा किया़ तब चालक कार लेकर बोड़या होते हुए मोरहाबादी आ गया़ इससे पहले उनकी कार का पीछा कर रहे लोगों ने कार को रोका़ फिर कार में तोड़फोड़ करने लगे़ इसकी सूचना बरियातू पुलिस को मिली, तब बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें