11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ा आवास और पेंशन

सीएसपी संचालक ने फर्जीवाड़े की बात से किया इन्कार बेगूसराय : गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधा आसान करने के लिए खोले गये सीएसपी में फर्जी निकासी का खेल चरम पर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के परना में बैंक ऑफ इंडिया व बरैठ में एसबीआई के सीएसपी संचालक ने […]

सीएसपी संचालक ने फर्जीवाड़े की बात से किया इन्कार

बेगूसराय : गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधा आसान करने के लिए खोले गये सीएसपी में फर्जी निकासी का खेल चरम पर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड के परना में बैंक ऑफ इंडिया व बरैठ में एसबीआई के सीएसपी संचालक ने फर्जीवाड़ा कर कई खाताधारियों के खाते से राशि निकासी कर ली है. इससे ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित खाताधारियों में सबसे अधिक पेंशनधारी व पीएम आवास योजना के लाभुक शामिल हैं. पेंशन राशि की आस में प्रत्येक दिन लाठी पर रेंगते हुए दर्जनों बूढ़े सीएसपी तक पहुंचते हैं.
लेकिन राशि भुगतान नहीं होने पर उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच जा रही है. पीड़ित पेंशनधारी की शिकायत पर बीडीओ रविशंकर कुमार ने मामले की जांच की थी तो फर्जीवाड़ा सामने आया. बीडीओ ने तत्कालीन जिलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजकर उक्त सीएसपी संचालकों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की थी. लेकिन यह जांच रिपोर्ट फाइलों में दब कर रह गयी है. शायद, यही वजह है कि इन संचालकों का मनोबल इतना बढ़ गया है
कि ग्राहकों की राशि भुगतान करने के बजाय उसे फटकार लगाकर लौटा दिया जा रहा है.
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा :पेंशन व आवास योजना के लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि ट्रांसफर कर दी गयी. लाभुक जब राशि निकासी के लिए ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में गया तो इसके संचालकों ने खाते में राशि नहीं आने की बात कह कर लौटा दिया. खाताधारी ने जब मेन ब्रांच पहुंच कर खाता अपडेट कराया तो राशि निकासी हो जाने की बात सामने आयी, तो हतप्रभ रहे गये. इसके बाद निवर्तमान बीडीओ ने जांच की तो लगभग दो सौ खाते से फर्जी तरीके से राशि निकासी की पुष्टि हुई. सीएसपी संचालकों पर कार्रवाई नहीं से बैंक प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
टूट रहे अपने घर के सपने:आवास योजना के राशि फर्जी तरीके से निकासी के कारण परना, चांदपुरा, कैथ के करीब एक सौ आवास लाभुकों के अपने के घर सपने टूट रहे हैं. किन्हीं की प्रथम किस्त तो किन्हीं की दूसरी किस्त की राशि फर्जीवाड़े की भेंट चुकी है. ऐसे में राशि नहीं भुगतान होने के कारण किसी की ढलाई अवरुद्ध हो रही है, तो कोई घर का निर्माण शुरू नहीं करा पाया है.
विकलांग को भी नहीं बख्शा : परना निवासी मो सुलेमान को दो वर्ष पूर्व ही विकलांग कोटे से इंदिरा आवास मिला था. सरकार ने उनके खाते पर राशि भी भेज दी. परंतु बरैठ सीएसपी संचालक ने उनके खाते से राशि निकासी कर ली, जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया है. अब तो उनका पासबुक भी खुद सीएसपी संचालक ने अपने पास रख ली है.
चल रहा है राशि भुगतान का काम :सीएसपी संचालक चंदन कुमार और कुंदन कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़े की कोई बात नहीं है. ग्राहकों की राशि का भुगतान किया जा रहा है. तकनीकी कारणों से राशि भुगतान में कुछ कठिनाइयां उत्पन्न हुई थीं.
क्या कहते हैं खाताधारी
दो वर्ष पूर्व आवास योजना का लाभ मिला था. घर में खुशियों के दीप जले थे. लेकिन सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने उनके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिये. अभी तक राशि भुगतान नहीं होने के कारण अपना घर का सपना पूरा नहीं हो सका है. कई बार राशि भुगतान की गुहार लगायी. लेकिन परिणाम शून्य निकला.
मो सुलेमान, लाभुक, आवास योजना.
बुढ़ापे का सहारा पेंशन थी. वर्ष 2016 से खाते में राशि आ रही है. लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है. राशि की फर्जी निकासी कर ली गयी है. न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हूं.
रामदुलारी देवी, पेंशनधारी.
बोले प्रखंड प्रमुख
परना व बरैठ सीएसपी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से निकासी कर ग्राहकों को दोहन किया जा रहा है. इसकी शिकायत सभी उच्चाधिकारियों से की गयी है. कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित लाभुकों के साथ उग्र आंदोलन किया जा रहा है. जनता की हकमारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
रीता रानी, प्रखंड प्रमुख.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें