हाजीपुर : मंगलवार की अहले सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र और पोते की मौत हो गयी. घटना हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र में गोढ़िया पुल के पास कार और हाइवा की सीधी टक्कर में हुई. इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासी प्रो उदय प्रताप सिंह (52), उनका छोटा पुत्र विशाल कुमार और पोता उत्कर्ष शामिल हैं. घायलों में मृतक प्रो उदय प्रताप सिंह का बड़ा पुत्र विक्रम कुमार उर्फ चिंटू, छोटे भाई अभय सिंह का पुत्र वैभव आनंद(5) और नातीन विट्टू(10) शामिल हैं.
यह घटना तब हुई जब मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के फंदा गरैया गांव स्थित अपनी ससुराल में साले की बेटी की शादी समारोह में भाग लेने के बाद कार से प्रोफेसर अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे. मृतक प्रो उदय प्रताप सिंह सत्येंद्र नारायण सिंह कॉलेज, हाजीपुर में हिंदी विषय के प्रोफेसर थे. उनका पुत्र विशाल गोवा में एक फाइव स्टार होटल में कार्यरत था.