Advertisement
अवैध ढंग से बालू, पत्थर ले जा रहे 20 वाहन जब्त
पानागढ : पूर्व बर्दवान जिला तथा पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को गलसी दो ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. अवैध बालू ले जा रहे 14 ट्रक व ट्रैक्टर समेत पांच पत्थर लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. ओवरलोडिंग तथा अवैध रूप से बालू लदे ट्रकों को पकड़कर पुलिस तथा […]
पानागढ : पूर्व बर्दवान जिला तथा पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को गलसी दो ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. अवैध बालू ले जा रहे 14 ट्रक व ट्रैक्टर समेत पांच पत्थर लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. ओवरलोडिंग तथा अवैध रूप से बालू लदे ट्रकों को पकड़कर पुलिस तथा जिला प्रशासन ने करीब दस लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है. घटना के बाद से एक बार फिर जिले के गलसी दो नंबर ब्लॉक में अवैध बालू माफियाओं, तस्करों तथा अवैध रूप से ट्रक में बालू लेकर जा रहे ट्रक मालिकों तथा पत्थर लदे वाहनों के चालकों के बीच हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि सोमवार को पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी के साथ जिले के अन्य समस्त विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया था. इस घटना को लेकर जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव ने कल ही साफ तौर पर कहा था कि पूर्व बर्दवान जिले के अन्य सभी ब्लॉकों में छापामारी अभियान चलाया जायेगा. अवैध रूप से बालू कारोबारियों तथा खनन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा. इतना ही नहीं ओवरलोडेड पत्थर लदे ट्रकों तथा अन्य वाहनों के खिलाफ भी यह अभियान चलेगा.
मंगलवार को गलसी दो ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में जिला प्रशासन के भूमि दफ्तर विभाग, पुलिस, परिवहन विभाग तथा अन्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया .इस दौरान पत्थर लदे पांच ट्रकों, 14 बालू लदे ट्रकों व एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. अवैध ओवरलोडेड मैटेरियल को लेकर जा रहे वाहनों से करीब 10 लाख रुपये का फाइल वसूल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement