Advertisement
कहासुनी से बढ़ी तकरार, भाई ने भाई को किया घायल
मालदा : आवासीय जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुई कहा-सुनी के बाद बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई अरुण कर्मकार (40), उनकी पत्नी माला कर्मकार (35) और पुत्र अभिजीत कर्मकार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सोमवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत विवेकानंदपल्ली इलाके में घटी […]
मालदा : आवासीय जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुई कहा-सुनी के बाद बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने छोटे भाई अरुण कर्मकार (40), उनकी पत्नी माला कर्मकार (35) और पुत्र अभिजीत कर्मकार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सोमवार की रात यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत विवेकानंदपल्ली इलाके में घटी है.
उल्लेखनीय है कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अरुण कर्मकार के साथ उनके बड़े भाई असित कर्मकार का लंबे समय से विवाद चल रहा था. यह जानकारी पुलिस सूत्र से मिली है. अरुण कर्मकार का आरोप है कि घटना के रोज असीत कर्मकार ने संपत्ति दखल करने का प्रयास किया. जब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. घटना के बाद शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. वहीं घायलों की तरफ से आरोपी बड़े भाई के खिलाफ इंगलिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement