दानापुर : सीमा विवाद में तीन थानों की पुलिस मिलकर भी एक अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने और अंतिम संस्कार की कार्रवाई के लिए आगे नहीं आयी है. राजधानी में सरकार की नाक के नीचे मानवता और कानून तार-तार हो रही है. मामला एक महिला की डेड बॉडी से जुड़ा है, जिसका शव खेतों में दो दिनों से पड़ा सड़ने-गलने लगा है. लेकिन, पुलिस के अधिकारी इस डेड बॉडी को रिकवर करने के लिए आगे नही आ रहे. जिस खेत में महिला का शव पड़ा है वहां तीन थानों की सीमा पड़ता है, जिससे मामला पेचीदा हो गया है. महिला के शव का शिनाख्त नही हो पायी है.
दानापुर, अकिलपुर और शाहपुर की थाना पुलिस सीमा विवाद में दो दिनों से एक महिला की डेड बॉडी को रिकवर करना भी मुनासिब नहीं समझ रही है. दानापुर डीएसपी भी इस मामले को संज्ञान में आने के बाद अकिलपुर थाना की सीमा का मामला बता अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. डीएसपी का कहना है कि अकिलपुर थाना अब सारण क्षेत्र में चला गया है, ऐसे में सारण केअधिकारियों कोखबर करदी गयी है. सोमवार को तीनों थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिल गयी है, लेकिन कोई भी थाना शवके अपने थाना क्षेत्र मेंहोने की बात से इनकार कर रहा है. इसकी वजह से महिला का शव सड़ने की कागार पर है और कोई भी थाना कुछ नहीं कररहा है.