-नीट टॉपर कल्पना को एम्स प्रवेश परीक्षा में 72वीं रैंक
पटना/मुजफ्फरपुर : शिवहर की कल्पना कुमारी ने नीट और बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में टॉप करने के बाद अब एम्स की प्रवेश परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल की है, जबकि नीट 621वीं रैंक हासिल करने वाले पटना के सगुना मोड़ के निवासी अनीश कुमार को 146वीं रैंक मिली है. वहीं पटना के खाजपुरा के रहने वाले आशीष वैभव को 193वीं रैंक हासिल हुई है. एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट 2018 का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ. इसमें इस बार 2649 छात्रों को सफलता मिली है, जबकि पिछले साल 4905 छात्रों को सफलता मिली थी. पिछले साल जहां सात एम्स संस्थानों में नामांकन लिया गया था, वहीं इस बार नौ एम्स संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.
चार स्टूडेंट्स ने किया है टॉप : एम्स एंट्रेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल के साथ चार छात्रों ने टॉप किया है. जेनरल वर्ग के छात्रों के लिए 98.83 ओबीसी (एनसीएल) छात्रों के लिए 97.01 और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 93.65 पर्सेंटाइल कटऑफ तय की गयी है. सीटों के आवंटन और ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया संभवत: 23 जून से शुरू होगी. एम्स के दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर,भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर स्थित नौ संस्थानों में एडमिशन होगा. इन सभी संस्थानों में एमबीबीएस की करीब 807 सीटें हैं.
नीट व बिहार बोर्ड की इंटर टॉपर कल्पना से खास बातचीत : जितनी बड़ी सफलता, उतनी बड़ी जिम्मेदारी
दो एम्स में पहली बार होगा नामांकन
एम्स में नामांकन के लिए काउंसेलिंग को दो चरणों आयोजित किया जायेगा. अगर उसके बाद सीटें बचेंगी तो ओपेन काउंसेलिंग की जायेगी. इस बार पहली बार गुंटूर और नागपुर एम्स में नामांकन लिया जायेगा. एम्स दिल्ली में सबसे ज्यादा 107 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं, पटना सहित छह एम्स में 100-100 सीटों पर नामांकन होगा. दो नये एम्स नागपुर और गुंटूर में में 50-50 सीटों पर नामांकन होगा. देश भर के सभी एम्स में सामान्य कैटेगरी के लिए 50 फीसदी सीटें हैं. बाकी सीटों पर अन्य कैटेगरी का नामांकन होगा. एग्जाम में सफल होने वाले अन्य छात्रों में स्वप्निल श्यामबुज को 940 रैंक, अक्षर कांत को एससी कैटेगरी में 50वीं रैंक, जबकि आस्था प्रिया को आेबीसी में 270वीं रैंक मिली है.
और बेहतर रैंक की थी उम्मीद
नीट 2018 की टॉपर और बिहार इंटर काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में साइंस की टॉपर कल्पना कुमारी को इस परीक्षा में एआईआर 72 रैंक हासिल हुआ है. सोमवार को जारी हुए परिणाम के बाद कल्पना ने यह दुख अपने पिता से जाहिर किया. कल्पना के पिता राकेश मिश्रा कहते हैं, कल्पना की तमन्ना एम्स दिल्ली में नामांकन लेने की थी. लेकिन बेहतर रैंक नहीं मिलने से उसे थोड़ी निराशा है. अब कल्पना को एम्स दिल्ली में नामांकन मिलना मुश्किल है. उसे अब अपनी स्टडी व कैरियर के लिए इन दो विकल्पों में ही चयन करना होगा. हालांकि नीट 2018 में टॉपर बनने के बाद कल्पना ने नीट के रैंक के आधार पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में नामांकन लेने की बात कही थी.
बनना है हृदय रोग विशेषज्ञ
एम्स एमबीबीएस एग्जाम 2018 में ऑल इंडिया रैंक 146 हासिल करने वाले सगुना मोड़ के निवासी अनीश कुमार कहते हैं, मेरी तमन्ना हृदय रोग विशेषज्ञ बनने की है. मैं सर्जन बन कर इस कार्य में दक्षता हासिल करना चाहता हूं. नीट 2018 में एआईआर 621 रैंक हासिल करने वाले अनीश कहते हैं, मैंने पहले ही सोच लिया था कि अगर एम्स एमबीबीएस में बेहतर रैंक मिलेगा तो उसी को प्रेफर करूंगा. नीट से बेहतर रैंक इसमें प्राप्त हुआ है. हालांकि अभी डिसीजन नहीं लिया हूं. अनीश के पिता विजित कुमार झारखंड पुलिस में कर्मी हैं, जबकि मांग पिंकी कुमारी गृहणी है. वह कहते हैं, नीट और एम्स इंट्रेंस एग्जाम दोनों के लिए ही मैंने मेहनत की थी और दोनों में ही मुझे सफलता मिली है.
नीट रैंक पर ही होगा नामांकन
नीट 2018 में 291 रैंक हासिल करने वाले आशीष वैभव को एम्स इंट्रेंस एग्जाम में 193 रैंक हासिल हुआ है. खाजपुरा के रहने वाले आशीष के पिता डॉक्टर शशिभूषण कुमार कहते हैं, एम्स में और बेहतर रैंक की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब मेडिकल की स्टडी के लिए आशीष नीट स्कोर पर ही नामांकन लेगा. आशीष की तमन्ना मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, बीएचयू या फिर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में नामांकन लेने की है. आशीष ने अपनी दसवीं की स्टडी डॉन बॉस्को से तथा बारहवीं सीबीएसई बोर्ड से पूरा किया था.
मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पटना: मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स 2018 के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. संस्थान के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि टॉप परफाॅमर्स में पटना के द्विवर्षीय रेगुलर क्लास रूम प्रोग्राम से सोनम स्नेहिल ने ऑल इंडिया रैंक 845 व ओबीसी रैंक 180 हासिल किया है. पटना सेंटर के एक वर्षीय रेगुलर क्लास रूम प्रोग्राम से अराजू कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1158, सुजीत कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 1328 व ओबीसी रैंक 299, उज्जवल कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 2708 व ओबीसी रैंक 695, विपुल कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 2735 व ओबीसी रैंक 703 तथा ओम प्रकाश ने एसटी रैंक 44 हासिल किया है.जायसवाल ने कहा कि जिन बच्चों का एम्स व नीट 2018 का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा उन्हें हताश व निराश नहीं होना चाहिए. मेंटर्स एडुसर्व द्वारा एम्स व नीट 2019 हेतु टारगेट बैच 21 जून एवं 28 जून 18 से प्रारंभ किया जायेगा.
आकाश के आशीष को एम्स परीक्षा में मिली 193 रैंक
पटना:आकाश संस्थान के आशीष वैभव को एम्स परीक्षा में 193 रैंक मिला, लगातार तीन वर्षों से आकाश संस्थान बिहार टॉपर देने के बाद इस वर्ष भी बिहार में रह कर पढ़ने वाले बच्चों में भी टॉपर दिया. आशीष वैभव पटना में रह कर एम्स की तैयारी की थी. अन्य बच्चों में स्वप्निल श्यामबुज, आस्था प्रिया, उज्मा कुमर और अक्षर कांत शामिल हैं. संस्थान का अगला नामांकन परीक्षा 24 जून को आयोजित करेगी. संस्था के लोगों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कालरा शुक्ला के छात्रों को मिली सफलता
पटना: सोमवार को जारी हुए एम्स इंट्रेंस एग्जाम 2018 में कालरा शुक्ला क्लासेज पटना के चार छात्रों को सफलता मिली है. सेंटर डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि एग्जाम में अनीश कुमार कुशवाहा को एआईआर 290 रैंक हासिल हुआ है. इसके अलावा संस्थान के श्रेय कुमार, रश्मि कुमारी, अंजली कुमारी को भी सफलता मिली है.