राहत. दुकानें खुली, साप्ताहिक बाजार लगा, सुरक्षा को लेकर पुलिस की गश्त जारी
Advertisement
बेड़ो में शांति, जनजीवन पटरी पर
राहत. दुकानें खुली, साप्ताहिक बाजार लगा, सुरक्षा को लेकर पुलिस की गश्त जारी बेड़ो : बेड़ो में सोमवार को शांति रही. जनजीवन पटरी पर लौट आया. हालांकि तरह-तरह के अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा. शहरी क्षेत्र की लगभग सभी दुकानें खुली. साप्ताहिक बाजार में भी सब्जी की खरीद-बिक्री हुई. भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन […]
बेड़ो : बेड़ो में सोमवार को शांति रही. जनजीवन पटरी पर लौट आया. हालांकि तरह-तरह के अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा. शहरी क्षेत्र की लगभग सभी दुकानें खुली. साप्ताहिक बाजार में भी सब्जी की खरीद-बिक्री हुई. भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के विरोध में आहूत बंद को लेकर मालवाहक ट्रक नहीं चलने से सब्जी व्यापारी कम आये. बाजार में सशस्त्र पुलिस बल को गश्ती करते देखा गया.
केशा और नारी में
पुलिस का कैंप
बेड़ो थाना क्षेत्र के केशा व इटकी थाना के नारी गांव में पुलिस कैंप कर रही है. डीएसपी बेड़ो संजय कुमार ने बताया कि बेड़ो शहरी क्षेत्र के सभी गली व चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. मोटरसाइकिल से गश्त चल रही है. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी बेड़ो पहुंचे. उन्होंने शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.
गोदाम में लगी आग
पर दूसरे दिन काबू
बाजारटांड़ में कृषि उत्पादन बाजार समिति के गोदाम में लगी आग पर सोमवार सुबह 10 बजे काबू पाया गया. इसके लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां लगी थी. ग्रामीण एसपी के आदेश पर सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अहमद अली, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, सीओ असीम बड़ा व अंचल निरीक्षक ने संचालकों के साथ जले गोदाम का निरीक्षण किया. समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी गोदाम स्वामी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement