बुढ़मू : महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर हो और वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें. इसी मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला गैस योजना संचालित की जा रही है. यह बातें विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कही. वे सोमवार को लीना इंडेन ग्रामीण वितरक बुढ़मू के प्रांगण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण समारोह में बोल रहे थे. समारोह में 315 महिलाओं के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा व रेगुलेटर का वितरण किया गया.
बताया गया कि अब तब लीना इंडेन ग्रामीण वितरक द्वारा चार हजार से अधिक महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया जा चुका है. समारोह में बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, लीना देवी, हरदेव साहू, रामकुमार दुबे, राजू गोस्वामी, मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पहान, गौरव महतो, विष्णु गिरि, अशोक महतो, शंकर साहू, राजकुमार साहू, सचित साहू, रोहित यादव सहित अन्य मौजूद थे.