19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद की बातों को गलत ढंग से पेश कर अफवाहें फैला रही है भाजपा

आद्रा : पुरूलिया जिले के बलरामपुर प्रखंड में भाजपा की बढ़ती साख को देखते हुये तृणमूल ने राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है. उल्लेखनीय है कि बलरामपुर में तीन कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. भाजपा ने इस बार पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. चुनाव के बाद ही […]

आद्रा : पुरूलिया जिले के बलरामपुर प्रखंड में भाजपा की बढ़ती साख को देखते हुये तृणमूल ने राजनीतिक सक्रियता तेज कर दी है. उल्लेखनीय है कि बलरामपुर में तीन कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है. भाजपा ने इस बार पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. चुनाव के बाद ही दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी.
इसके लिये भाजपा ने तृणमूल पर दोष मढ़ा है. भाजपा लगातार हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है. भाजपा ने एक ओर जहां बलरामपुर में कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच की मांग को लेकर पदयात्रा एवं बड़ी सभाएं आयोजित की वहीं दूसरी ओर बलरामपुर शहर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं पेट्रो पदार्थों की कीमत में वृद्धि के प्रतिवाद में पदयात्रा निकाली. रविवार शाम को बलरामपुर शहर के सराय मैदान में जनसभा का आयोजित की गयी.
जनसभा में तृणमूल के पूर्व मंत्री मदन मित्र, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न, तृणमूल नेता शुहोम चक्रवर्ती, स्थानीय विधायक सह मंत्री शांति राम महतो, सांसद मृगांक महतो तथा तृणमूल के वरीय नेता तथा हजारों की संख्या में तृणमूल के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुये. मदन मित्रा ने कहा कि बलरामपुर में भाजपा नेता अफवाह फैला रहे हैं. हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि पुरूलिया को विरोधी शून्य करना होगा. इसका मतलब पुरूलिया में राजनीतिक रूप से विरोधियों को शून्य करना है.
भाजपा इसका गलत मतलब निकाल कर झूठी अफवाहें फैलायी जा रही हैं. नाटक किया जा रहा है. तृणमूल के आलाकमान से कहूंगा कि मुझे बलरामपुर का दायित्व प्रदान करें. मैं बलरामपुर को राजनीतिक तौर पर तृणमूल कांग्रेस के हाथों में प्रदान करूंगा. इसके लिए मुझे अपना लहू भी बहाना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. मैं प्रत्येक सप्ताह बलरामपुर आकर यहां की राजनीतिक बागडोर तृणमूल के हाथों में सौंप दूंगा. भाजपा यहां के लोगों को भ्रमित कर रही है. हमलोग एकजुट होकर लोगों को समझायेंगे. ममता बनर्जी के विकास की राह पर चलते हुये सभी को एकजुट कर बलरामपुर को दखल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें