Advertisement
वाहनों की टक्कर में 10 घायल, एक चिंताजनक
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत राजबांध के पास दो नंबर हाइवे पर कल देर शाम तीव्र गति से दुर्गापुर जा रहा ट्रक सामने का टायर फटने से अनियंत्रित होकर अचानक रूक गया. इसी दौरान पीछे आ रही एसबीएसटीसी की बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस के केबिन में […]
पानागढ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत राजबांध के पास दो नंबर हाइवे पर कल देर शाम तीव्र गति से दुर्गापुर जा रहा ट्रक सामने का टायर फटने से अनियंत्रित होकर अचानक रूक गया. इसी दौरान पीछे आ रही एसबीएसटीसी की बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस के केबिन में बैठी महिला यात्री टूटे कांच से निकलकर बाहर सड़क पर जा गिरी.
बस में सवार छह और यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद बस के पीछे मारूति कार ने यात्री बस को टक्कर मार दी. मारूति कार में सवार चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची कांकसा पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने उद्धार कार्य चलाया. इस दौरान दो नंबर हाइवे पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने ले गयी. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करने के बाद आवागमन सुचारू किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement