14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर लगाने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट के जगदीशपुर के निवासी जसीमुद्दीन मोल्ला के पास फोन करके टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम विद्युत राय उर्फ सत्यजीत राय बताया गया है. उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसकी बाइक भी जब्त […]

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट के जगदीशपुर के निवासी जसीमुद्दीन मोल्ला के पास फोन करके टावर लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम विद्युत राय उर्फ सत्यजीत राय बताया गया है.
उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है. सूत्रों के मुताबिक गत तीन जून को जसीमुद्दीन को पहले एक नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को टावर लगानेवाली कंपनी का हवाला देते हुए टावर लगाने के लिए जसीमुद्दीन की जमीन देखने गये. पूरी फाइनल बात होने के बाद टावर से प्राकृतिक आपदा के दौरान किसी के घर अथवा मकान की क्षति की भरपाई के लिए पूर्व इंश्योरेंस के तौर पर 40 हजार रुपये की मांग की.
प्रारंभ में जसीमुद्दीन को संदेह हुआ. उसने एक चेक दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया. बाद में सोमवार को पुन: एक व्यक्ति ने नकद रुपये के लिए फोन किया. उसने उसे खुद घर आकर रुपये ले जाने की सलाह दी. घर आते ही लोगों की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने सारे दस्तावेज फर्जी दिखाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें