मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रोड पर कचरा फेंकने वाले शख्स को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर पहले एक तबके ने जहां अनुष्का शर्मा की तारीफ की, वहीं अब वे ट्रोल की जा रही हैं और यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या उनके पति विराट कोहली ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी के लिए शेयर नहीं किया? दिलचस्प बात यह कि अब इस वीडियो को सलमान खान की नयी फिल्म रेस 3 से भी जोड़ कर लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.
https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937?ref_src=twsrc%5Etfw
जिस व्यक्ति को लक्जरी कार से प्लास्टिक गिराते हुए अनुष्का शर्मा ने डपट लगायी थी, उसका नाम अरहान सिंह है. उस शख्स की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. अरहान सिंह ने अनुष्काशर्मा की आलोचना करते हुए कहा है कि वे किसी राह चलते व्यक्ति की तरह चीख रही थीं. अरहान ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह अपनी लापरवाही के लिए माफी चाहते हैं, लेकिन अभिनेत्री को अपनी बोली में कुछ तहजीब दिखानी चाहिए थी. वह इस बात को सभ्य तरीके से भी कह सकती थीं. उनका चीखना राह चलते व्यक्ति की तरह था. एक अभिनेत्री होने के नाते उन्हें थोड़ी शालीनता दिखानी चाहिए. अरहान ने कहा है कि वह एक छोटा से प्लास्टिक का टुकड़ा था जो गलती से उनकी कार से बाहर आ गया. उन्होंनेअनुष्का के लिए लिखा कि आपके मुंहसेआलीशान गाड़ीकी खिड़की से या विराट कोहली के बेकारदिमागसे निकले कूड़ेसे यहबहुतकम है, जिसने इसे शूट किया और ऑनलाइनपोस्टकिया.चाहे किसी केफायदे के लिए हो. विराटको इस तरह वीडियो पोस्ट कर पब्लिक में मामला नहींउछालनाचाहिए.
दरअसल, 16जून को विराट कोहली ने यह वीडियो पोस्ट किया था और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ की थी कि वे स्वच्छता को लेकर कितनी सचेत हैं. सेडान कारपर सवार उस व्यक्ति के लिए विराट ने लिखा था कि आलीशान गाड़ी में सफर कर रहे हैं लेकिन दिमाग सही ढंग से नहीं चला रहे. ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे? अगर आप इस तरह का कुछ गलत होते हुए देखें तो ऐसा ही करें ओर जागरूकता फैलाएं. विराट ने यह वीडियाे ट्विटर व इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
तारीफ के बाद अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल भी उठा रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं. गुरदीप सिंह नामक शख्स ने ट्विटर पर लिखा – अनुष्का शर्मा ने स्वच्छता की अपनी लड़ाई को गलत तरीके से अंजाम दिया. उस शख्स ने लिखा कि कूड़ा सड़क पर फेंकना गलत है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करना भी गलत है. वहीं, रेहा श्रीवास्तव ने लिखा कि यह वीडियो शेयर करना विराट काेहली व अनुष्का शर्मा का पब्लिसिटी स्टंट है.
https://twitter.com/gurdeep0701/status/1008273593439006720?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, एक शख्स ने इस घटना को फिल्म रेस 3 से जोड़कर व्यंग का स्वरूप दिया. इस शख्स ने लिखा :
अनुष्का शर्मा : तुम क्यों कूड़ा रोड पर फेंक रहे हो?
डेजी शाह : मेरा कूड़ा मेरा है, यह तुम्हारा कूड़ा नहीं है.
Anushka Sharma : why are you throwing garbage on the road?
Daisy shah : my garbage is my garbage none of ur garbage..#Race3 #AnushkaSharma
— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) June 16, 2018
डेजी शाह रेस 3 में अभिनेत्री हैं.
एक शख्स ने लिखा हम कूड़ा रोड पर फेंकना बंद कर देंगे, लेकिन रेस 3 का कूड़ा फेंकना भी बंद हो.
प्रज्ञा राठौड़ ने कुछ ऐसा लिखा :
अनुष्का शर्मा : क्यों तुम रोड पर कूड़ा फेंक रही हो?
आलिया भट्ट : क्यों सड़क मेरे बाप की है.
https://twitter.com/PragyaRathore7/status/1008060029830770688?ref_src=twsrc%5Etfw
मालूम हो कि सड़क फिल्म का निर्माण भट्ट परिवार ने किया था, जिसमें पूजा भट्ट अभिनेत्री थीं.