गया : गया सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपितों की संलिप्तता की पहचान करने के लिए डीएनए जांच की जायेगी. पुलिस ने बताया कि 13 जून को बंदूक से लैस युवकों के एक समूह ने एक व्यक्ति को बांध कर उसकी पत्नी तथा 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया. व्यक्ति अपनी बेटी और पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी सोनडीहा गांव के पास यह घटना हुई.
सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि मामले में वैज्ञानिक जांच कराने के लिए साक्ष्य जमा किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस वास्तविक गुनहगारों का पता लगाने और उनकी पहचान के लिए पीड़िताओं के कपड़े तथा घटनास्थल से जमा अन्य सबूतों की डीएनए जांच करायेगी और आरोपितों के साथ उसका मिलान करेगी.” मगध रेंज के डीआईजी विनय कुमार ने बताया था कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से दो लोग सोनडीहा गांव और एक आरोपित पड़ोस के मंगरौर गांव का है. पटना स्थित फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला की एक टीम ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में सबूत और नमूना संग्रह के लिए 15 जून को घटनास्थल का दौरा किया था.