14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी में लूटपाट का आरोप लगा एक पक्ष के लोगों ने नौ को पीटा

इटकी में लूटपाट का आरोप लगा एक पक्ष के लोगों ने नौ को पीटाविरोध में बेड़ो थाना घेरने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज, फायरिंग, कई घायल मारपीट के बाद नारी गांव के दो युवकों को बंधक बना गांव ले गयेदूसरे पक्ष के लोगों कई दुकानों में की तोड़फोड़ बेड़ो थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल प्रभात खबर […]

इटकी में लूटपाट का आरोप लगा एक पक्ष के लोगों ने नौ को पीटा
विरोध में बेड़ो थाना घेरने पहुंचे लोगों पर लाठीचार्ज, फायरिंग, कई घायल

मारपीट के बाद नारी गांव के दो युवकों को बंधक बना गांव ले गये
दूसरे पक्ष के लोगों कई दुकानों में की तोड़फोड़ बेड़ो थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल

प्रभात खबर टोली
बेड़ो/रांची. इटकी थाना क्षेत्र के नारी गांव के समीप शनिवार रात दो पक्षों में हुए विवाद के बाद स्थिति बिगड़ गयी. एक पक्ष के 50-60 लोगों ने दूसरे पक्ष के सात युवकों की लूटपाट करने के आरोप में पिटाई कर दी. दो युवकों को बंधक बना कर अपने साथ केशा गांव (बेड़ो थाना क्षेत्र) ले गये. वहां दोनों की पिटाई की. घटना के विरोध में रविवार को नारी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेड़ो थाना का घेराव किया. सड़क जाम कर दी. कई दुकानों में तोड़फोड़ की. उग्र लोगों को पुलिस बल प्रयोग कर हटाना चाही, तो वे पथराव करने लगे. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. इसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग, रबड़ गोली, अश्रुगैस और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई में कई लोगों को चोटें आयी हैं.
आश्वासन के बाद शांत हुए लोग : सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बेड़ो थाना पहुंचे. उग्र ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद एसपी डुंगडुंग ने ग्रामीणों को पुलिस की गाड़ी से उनके गांव नारी भेजवाया.
मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात : क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए दो मजिस्ट्रेट अवनी कुमार झा व बिरेंद्र कुमार सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर नारी गांव में पुलिस बल व रैप के जवानों को तैनात कर दिया है.
सभी युवक शादी समारोह में आये रिश्तेदार को सेमरा पहुंचाने जा रहे थे : नारी गांव के लोगों का कहना था कि सभी युवक शादी समारोह में शामिल होकर नारो इटकी से अपने घर नारी आये और एक युवक को सेमरा पहुंचाने जा रहे थे. तभी केशा गांव के 50- 60 लोग उन्हें घेर कर पीटने लगे. दो युवकों को बंधक बनाकर अपने साथ गांव ले गये.
पुलिस कर रही फ्लैग मार्च : पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा, डीएसपी विजय कुमार सिंह, बेड़ो डीएसपी संजय कुमार,बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, सीओ असीम, सर्किल इंस्पेक्टर अहमद, लापुंग व नरकोपी के थाना प्रभारी व सशस्त्र, सीआरपीएफ, महिला बल और वज्रवाहन की तैनाती की गयी है.

दो प्राथमिकी दर्ज
नारी गांव के मंगरा उरांव ने इटकी थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर पुलिस की ओर से बेड़ो थाना का घेराव और सड़क जाम करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व तोड़फोड़ किये जाने का लेकर मामला दर्ज किया. देर शाम नामजद आरोपी फारुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चार रिम्स में भर्ती, तीन का बेड़ो अस्पताल में चल रहा इलाज
अमरजीत उरांव (17 वर्ष, पिता चारो उरांव), छोटू उरांव (17, पिता हेंबा उरांव), सोमा उरांव (22, पिता सुका उरांव), तेजू उरांव(20, पिता स्व चरवा उरांव) चारों को रिम्स रेफर किया गया है, वहीं बोड़ा उरांव (25, पिता स्व कजरू उरांव), जुब्बी उरांव (30, पिता धुच्चा उरांव), मंगरा उरांव (25, पिता शीला उरांव) का इलाज बेड़ो अस्पताल में किया गया.

कैसे बिगड़ा मामला
बेड़ो डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि कुर्गी गांव निवासी फारुख नामक युवक शनिवार को अपनी ससुराल केशा गांव जा रहा था. इटकी थाना के नारी मोड़ के समीप पहुंचने पर उसने अपने ससुरालवालों को फोन कर कहा कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हैं और लूटपाट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद उसकी ससुराल पक्ष से कई लोग हरवे हथियार के साथ मौके पर पहुंचे. सात युवकों की पिटाई कर दी. दो युवको को पकड़कर केशा गांव ले गये. वहां टेंपो में बांध कर उन्हें पीटा. सूचना मिलने पर बेड़ो के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण नारी मोड़ पहुंचे और घायलों को बेड़ो अस्पताल पहुंचाया. बंधक बना कर केशा गांव ले गये दो युवकों को पुलिस ने मुक्त करा उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने रविवार को हंगामा किया.
बाजार समिति की गोदाम में लगी आग
घटनास्थल के समीप बाजार समिति की गोदाम में रात में आग लग गयी. आग खुद लगी है या उपद्रवियों ने लगायी है, इसके बारे में पुलिस अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं. ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें