23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव के विवाद में खूनी संघर्ष

सारठ : असहना गांव में पूर्व से चल रहे बालू उठाव के विवाद ने रविवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. रविवार को गोबर उठाने के विवाद के बहाने दो पक्षों के जम कर तलवार बाजी हुई. इस घटना में एक महिला समेत 13 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थाना […]

सारठ : असहना गांव में पूर्व से चल रहे बालू उठाव के विवाद ने रविवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. रविवार को गोबर उठाने के विवाद के बहाने दो पक्षों के जम कर तलवार बाजी हुई. इस घटना में एक महिला समेत 13 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे व सभी घायलों को सारठ सीएचसी पहुंचाया.
प्रथम पक्ष के पप्पू कुमार राय (31), दिलीप कुमार राय (45), सदानंद राय (65), गीता देवी (55), मिथिलेश राय (20), मनोज राय (50) व हलधर राय (30) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के प्रमोद राय (47), प्रफुल्ल राय (46), अशोक राय (50), मदन राय (59) व वरुण राय (31) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का डॉ बिदु विबोध ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर दिलीप, सदानंद व गीता व दूसरे पक्ष के चार लोगों को देवघर रेफर कर दिया. इलाज कराने आये लोग सीएचसी में भी दो बार एक-दूसरे से भिड़ गये. पुलिस ने अस्पताल में बीच बचाव किया. जानकारी के अनुसार बालू का पुराना विवाद गोबर उठाने के बहाने शुरू हुआ.
प्रथम पक्ष के दिलीप राय ने बताया कि दूसरे पक्ष के 15 महिला-पुरुषों ने एकाएक हाथों में रॉड, टांगी व धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. इसमे‍ं सात लोग घायल हो गये. घटना के दौरान गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस जवानों को लगाया गया. इधर सूचना पर सारठ पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय, पालाजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार, सारवां थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव , एएसआइ ललन कुमार, एएसआइ मिथिलेश सिंह, श्रीनारायण राय, मुख्तार सिंह दल बल के साथ पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.
अवैध बालू उठाव है मारपीट की जड़
जानकारी के अनुसार असहना गांव के नदी घाट पर हर दिन अवैध बालू का उठाव होता हैं, जिसमें ट्रैक्टरों से 10 हजार की अवैध वसूली होती है. इसी को लेकर एक पक्ष के लोगों ने बालू के ट्रैक्टर को रोका था, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसमें जानलेवा हमला किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने सभी पहलुओं की जांच करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें