15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरी कक्षा पास युवक शातिर साइबर ठग

मधुपुर/गिरिडीह/गांडेय : मधुपुर के दूसरी क्लास तक पढ़े एक युवक ने 13 लाख की साइबर ठगी कर ली. मामले में गांडेय पुलिस ने रकसकुटो में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शनिवार को रकसकुटो उमवि के समीप कुछ युवकों का जमावड़ा लगा हुआ […]

मधुपुर/गिरिडीह/गांडेय : मधुपुर के दूसरी क्लास तक पढ़े एक युवक ने 13 लाख की साइबर ठगी कर ली. मामले में गांडेय पुलिस ने रकसकुटो में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शनिवार को रकसकुटो उमवि के समीप कुछ युवकों का जमावड़ा लगा हुआ था. युवक फर्जी बैंक अधिकारी बन कर खाता धारकों को चूना लगा रहे थे. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.
टीम में सअनि आरएन मुंडा को शामिल करते हुए गांडेय पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के दो व गांडेय थाना क्षेत्र के रक्सकुट्टों से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों के पास से सैमसंग के दो स्मार्ट फोन, चार बेसिक फोन, आठ सिम कार्ड, चेकबुक, तीन एटीएम कार्ड बरामद किये गये. जब्त मोबाइल की जांच में फर्जी बैंक अधिकारी बन कर राशि ट्रांजेक्शन के कई मैसेज मिले हैं. मामले को ले गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रकसकुट्टो के नरेश मंडल (पिता जेटु मंडल), देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के दारवे-झिलुवा निवासी नंदकिशोर मंडल (पिता टेकलाल मंडल) व मधुपुर थाना क्षेत्र के चपरी निवासी महेंद्र हेंब्रम (पिता सुभाष हेंब्रम) हैं.
कुछ माह पूर्व नंदकिशोर व नरेश से उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों ने उसके एटीएम कार्ड को सात हजार रुपये मासिक किराया पर लिया था. उसे महीने में सात हजार रुपये प्रति एटीएम मिलते थे. बताया कि पकड़ा गया नरेश नौवीं पास है तो नंदकिशोर ने कक्षा दो तक की पढ़ाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें