Advertisement
टीएमएच गेट का बैरियर टेंपाे पर गिरा, चार घायल, इलाज के लिए पैसे मांगने पर हंगामा
जमशेदपुर : टीएमएच मेन गेट पर लगा बैरियर रविवार शाम अचानक गुजर रहे एक ऑटो पर गिर पड़ा. लाेहे का बैरियर गिरने से टेंपाे क्षतिग्रस्त हाे गया और उसमें सवार चालक समेत चार लाेग घायल हाे गये. घायलाें में चालक अली, शर्मिला, जस्मिन और तमन्ना शामिल है. चारों एक ही परिवार के है. टीएमएच में […]
जमशेदपुर : टीएमएच मेन गेट पर लगा बैरियर रविवार शाम अचानक गुजर रहे एक ऑटो पर गिर पड़ा. लाेहे का बैरियर गिरने से टेंपाे क्षतिग्रस्त हाे गया और उसमें सवार चालक समेत चार लाेग घायल हाे गये. घायलाें में चालक अली, शर्मिला, जस्मिन और तमन्ना शामिल है. चारों एक ही परिवार के है. टीएमएच में इलाज के लिए पैसे मांगे जाने पर घायलों के परिजनों ने हंगामा किया. सुरक्षा अधिकारियों ने जब लोगों को बाहर करने का प्रयास किया ताे सभी उनसे उलझ गये. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर इलाज शुरू कराया. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस व क्यूआरटी की दो टीमें टीएमएच पहुंची आैर मामला शांत कराया.
टेंपो चालक अली ने बताया कि घायल तीनों महिलाएं उनके परिवार की सदस्य हैं. तमन्ना की तबीयत खराब होने के कारण वह परिवार की महिलाओं को लेकर टीएमएच आ रहा था. मेन गेट का बैरियर खुला था, लेकिन टेंपाे के घुसने के दाैरान ही गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बैरियर को टेंपो पर ही गिरा दिया, इससे सभी लोग जख्मी हो गये. घायल चारों को इमरजेंसी वार्ड लाया गया. यहां डॉक्टरों कहा कि पहले पैसा जमा करें, उसके बाद ही वह मरीज को हाथ लगायेंगे. इस बात पर हंगामा शुरू हो गया. बाद में सुरक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनका इलाज किया जायेगा, इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
टेंपो बनवाने के लिए मांगा मुआवजा. अली ने बताया कि उसने छह माह पूर्व ही नया टेंपो खरीदा था. उसी से उसका परिवार चलता है. ऐसे में उसका ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. परिवार और अली के साथ मौजूद लोगों ने सुरक्षा अधिकारी से टेंपो बनवाने के लिए मुआवजे की मांग की. हालांकि सुरक्षा अधिकारी की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement