Advertisement
बानरहाट व बिन्नागुड़ी के कई इलाके जलमग्न
बानरहाट : बारिश शुरू होते ही एक ही रात की बारिश में बानरहाट व बिन्नागुड़ी के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. रविवार की देर रात इलाके के घरों में पानी घुसने से बानरहाट यूबीआई रोड, शांतिपाड़ा, अस्पतालपाड़ा इलाका जलमग्न हो गया. दूसरी ओर बिन्नागुड़ी के नेताजीपाड़ा, स्टेशनपाड़ा व बाजारपाड़ा के सैंकड़ो […]
बानरहाट : बारिश शुरू होते ही एक ही रात की बारिश में बानरहाट व बिन्नागुड़ी के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. रविवार की देर रात इलाके के घरों में पानी घुसने से बानरहाट यूबीआई रोड, शांतिपाड़ा, अस्पतालपाड़ा इलाका जलमग्न हो गया. दूसरी ओर बिन्नागुड़ी के नेताजीपाड़ा, स्टेशनपाड़ा व बाजारपाड़ा के सैंकड़ो लोग पानी में फंस गये.
इन इलाकों में लोगों ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए पूरा रात जागकर बितायी. भारी बारिश के कारण भूटान पहाड़ से आये हाथीनाला के पानी से बानरहाट व बिन्नागुड़ी का विस्तृत इलाका जलमग्न हो गया. इसको लेकर इलाकावासियों में नाराजगी देखी जा रही है. बानरहाट के नयन दत्ता, संतोष प्रसाद व बिन्नागुड़ी निवासी अरुण राम आदि ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे से भूटान पहाड़ी से पानी आ रहा है. तड़के 3 बजे तक स्थिति भयावह हो गयी. जिससे बानारहाट व बिन्नागुड़ी इलाके के लगभग 300 लोग बाढ़ की चपेट में आ गये है.
मामले पर बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक अध्यक्ष राजू गुरुंग ने बताया कि भूटान पहाड़ पर भारी बारिश से हाथीनाला का पानी इलाके में घुस गया है. फिलहाल बारिश रुक गयी है. जिससे दिन चढ़ने के साथ ही पानी का स्तर घटने लगा है. जलमग्न इलाकों का मुआयना किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement