नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियों को लागू करने पर कल चर्चा करेगी. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल कीरविवारको होने वाली चतुर्थ बैठक का इंतजार है. विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियों को लागू करने पर बैठक में चर्चा की जाएगी.’ एक आधिकारिक वक्तव्य मेंपहलेही बताया गया था कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उठाए गए कदमों और सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर हुई प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
वक्तव्य के अनुसार ‘ न्यू इंडिया 2022′ के लिए विकास के एजेंडा को भी बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. नीति आयोग के शीर्ष निकाय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होते हैं. वक्तव्य के अनुसार गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषाहार मिशन और मिशन इंद्रधनुष, जिलों के विकास के अतिरिक्त महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुखयमंत्री रघुवर दास सहित कई मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बिहार की ओर से बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाये जाने की संभावना है.