19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा कर बिजली बिल की वसूली की, प्राथमिकी दर्ज

दुल्हिनबाजार : दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में तीन युवकों द्वारा फर्जीवाड़ा कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी प्राथमिकी दो दिनों पूर्व दुल्हिनबाजार थाने में बिजली विभाग के अभियंता ने करवायी है. प्राथमिकी के अनुसार दो माह पूर्व दुल्हिनबाजार के सिंघाड़ा गांव में […]

दुल्हिनबाजार : दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में तीन युवकों द्वारा फर्जीवाड़ा कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी प्राथमिकी दो दिनों पूर्व दुल्हिनबाजार थाने में बिजली विभाग के अभियंता ने करवायी है. प्राथमिकी के अनुसार दो माह पूर्व दुल्हिनबाजार के सिंघाड़ा गांव में बिजली उपभोक्ताओं से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के नाम पर तीन युवकों ने बिजली बिल के रूप में 35 हजार रुपये की वसूली कर ली.

जब नये बिल में जमा राशि को जोड़ कर बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिया गया, तो उन उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय बिक्रम में शिकायत की. शिकायत पाकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने जमा रसीद की जांच की तो पाया कि रसीद फर्जी है व फर्जी रसीद पर ही बिजली बिल की राशि वसूल की गयी है. यह देख बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले की गहन जांच की. इस दौरान उपभोक्ताओं व मीटर रीडर रितेश कुमार की निशानदेही पर सहायक विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने दो दिनों पूर्व बिक्रम थाना क्षेत्र के नगहर गांव निवासी शशांक कुमार, भोला कुमार व बिक्रम थाने के करसा गांव निवासी आकाश कुमार के खिलाफ फर्जी रसीद देकर बिजली बिल वसूलने की प्राथमिकी दुल्हिनबाजार थाने में दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें