13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग का आदेश किया दरकिनार, थानाें में पड़ा है कबाड़

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बावजूद थाना परिसरों से कबाड़ और कचरा नहीं हटाया गया. बरसात के समय थानों में जमा पुराना कबाड़ आदि में पानी का जमाव होता जो मच्छरों के पनपने का कारण बनता है. ये मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि के फैलाव का कारण बनते हैं. बरसात को ध्यान […]

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बावजूद थाना परिसरों से कबाड़ और कचरा नहीं हटाया गया. बरसात के समय थानों में जमा पुराना कबाड़ आदि में पानी का जमाव होता जो मच्छरों के पनपने का कारण बनता है. ये मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि के फैलाव का कारण बनते हैं. बरसात को ध्यान में रखकर उपायुक्त की अध्यक्षता वाली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में बीते साल थानों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाया था.

इसके बाद सभी थाना परिसर से कबाड़ हटाने और परिसर को साफ-सुथरा बनाने की ताकीद की गयी थी. हालांकि मानसून की दस्तक देने के बावजूद अब तक थानों से पुराने वाहनों के रूप में जमा कबाड़ नहीं हटाया गया है. पुराने टायर भी जहां-तहां रखे हुए है.

स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश की जानकारी नहीं है. थानाें में पुलिस की ओर से निरंतर सफाई का काम किया जाता है. जेएनएसी और एमएनएसी के द्वारा भी थाना परिसर में सफाई की जाती है. पुलिस सफाई का ध्यान रखेगी.
अनूप बिरथरे, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें