जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बावजूद थाना परिसरों से कबाड़ और कचरा नहीं हटाया गया. बरसात के समय थानों में जमा पुराना कबाड़ आदि में पानी का जमाव होता जो मच्छरों के पनपने का कारण बनता है. ये मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया आदि के फैलाव का कारण बनते हैं. बरसात को ध्यान में रखकर उपायुक्त की अध्यक्षता वाली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में बीते साल थानों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाया था.
इसके बाद सभी थाना परिसर से कबाड़ हटाने और परिसर को साफ-सुथरा बनाने की ताकीद की गयी थी. हालांकि मानसून की दस्तक देने के बावजूद अब तक थानों से पुराने वाहनों के रूप में जमा कबाड़ नहीं हटाया गया है. पुराने टायर भी जहां-तहां रखे हुए है.