पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया
Advertisement
नयी बाइक लौटाने के विवाद में शो-रूम मैनेजर को पीटा
पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया जमशेदपुर : मानगो आजादनगर स्थित स्वास्तिक बजाज शो रूम के मैनेजर रंजीत झा को मो. शकील ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शो रूम में चल रहे हंगामा को शांत कराया. रंजीत झा ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना […]
जमशेदपुर : मानगो आजादनगर स्थित स्वास्तिक बजाज शो रूम के मैनेजर रंजीत झा को मो. शकील ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शो रूम में चल रहे हंगामा को शांत कराया. रंजीत झा ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है. मैनेजर रंजीत झा ने शिकायत में बताया है कि शनिवार को मो. शकील ने शो-रूम से 180 सीसी पल्सर बाइक फाइनेंस पर ली थी.
उन्हें बाइक में कुछ खराबी महसूस हुई. देर शाम वह बाइक लेकर शो-रूम आये और जानकारी दी. शो रूम के कर्मचारियों ने जांच कर बताया कि बाइक में कोई गड़बड़ी नहीं है, लेकिन मो. शकील उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. वह लगातार बाइक बदलने की जिद पर अड़े रहे. उन्होंने मैनेजर को कहा कि या तो उन्हें दूसरी बाइक दी जाये अथवा वह शो-रूम के सामने बाइक को आग लगा देंगे. इस बात पर मैनेजर व मो. शकील में विवाद हो गया. मो. शकील ने आवेश में आकर मैनेजर रंजीत झा की पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना पाकर पुलिस पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement