10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भवन बनाने से पहले जिला परिषद से पास कराना होगा नक्शा

ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार वर्गफीट से अधिक के निर्माण के लिए नक्शा पास करने की जिम्मेदारी जिला परिषद को मिली रांची : ग्रामीण इलाकों में 5000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में भवन बनाने के लिए अब जिला परिषद से नक्शा पास कराना होगा. आवासीय व व्यावसायिक उपयोग की जाने वाली जमीन की प्लॉटिंग के […]

ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार वर्गफीट से अधिक के निर्माण के लिए नक्शा पास करने की जिम्मेदारी जिला परिषद को मिली

रांची : ग्रामीण इलाकों में 5000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में भवन बनाने के लिए अब जिला परिषद से नक्शा पास कराना होगा. आवासीय व व्यावसायिक उपयोग की जाने वाली जमीन की प्लॉटिंग के लिए भी जिला परिषद की मंजूरी आवश्यक होगी. इस संंबंध में रांची जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि रांची जिले के ग्रामीण इलाके के लोगों को भवन निर्माण से पूर्व जिला परिषद से नक्शा पास कराना होगा. अगर कोई नया निर्माण किया जा रहा है और उस भवन का जिला परिषद से नक्शा पास नहीं है, तो वैसे निर्माण कार्य को अवैध माना जायेगा. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. वर्ष 2017 में अब तक किये गये भवन निर्माण व जमीन की प्लॉटिंग के लिए भी इसे अनिवार्य किया गया है. नक्शा पास कराने व जमीन की प्लॉटिंग के लिए आवेदन के साथ पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी.
जमीन की प्लॉटिंग के लिए भी जिला परिषद की मंजूरी जरूरी
झारखंड बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन
सरकार ने झारखंड भूमि विकास (नक्शा एवं भवन निर्माण) नियमावली 2017 के तहत झारखंड बिल्डिंग बायलॉज 2016 में संशोधन किया है. संशोधन के साथ पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र में भी अंगीकृत किया गया है. इसके तहत पंचायती राज संस्थाओं के क्षेत्र (ग्रामीण क्षेत्र) में 5000 वर्गफीट से अधिक के भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य कर दिया गया है. नक्शा को मंजूरी देने का अधिकार जिला परिषद को प्रदान किया गया है. यह संशोधन पिछले साल अक्तूबर में किया गया है. इस कारण अक्तूबर से इसे प्रभावी बनाया गया है व इस अवधि से लेकर अब तक किये गये निर्माण कार्यों का नक्शा पास कराने को कहा गया है.
टीम में 13 आर्किटेक्ट व चार इंजीनियर शामिल
रांची जिला परिषद ने इस काम के लिए स्थानीय तकनीकी व्यक्ति ( एलटीपी) भी नियुक्त किया है. इसमें आर्किटेक्ट व इंजीनियरों को शामिल किया गया है. इस टीम में 13 आर्किटेक्ट और चार इंजीनियरों को शामिल किया गया है. इन सारे लोगों को पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी जिला परिषद की ओर से दे दिया गया है. प्रशिक्षण 13 जून को खत्म हो चुका है. रांची जिला परिषद के क्षेत्र में आनेवाले लोग एलटीपी के जरिये आवेदन दे सकते हैं.
जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जारी किया आदेश, इसका पालन नहीं करने पर की जायेगी
कार्रवाई
रांची जिला परिषद के निबंधित आर्किटेक्ट:
संतोष कुमार-आर्किटेक्ट
राहुल खलखो- आर्किटेक्ट
संजय सिंह- आर्किटेक्ट
प्रवीण कुमार दयाल- आर्किटेक्ट
सुजीत भगत- आर्किटेक्ट
रश्मि श्रीवास्तव- आर्किटेक्ट
संतोष कुमार-आर्किटेक्ट
राहुल खलखो- आर्किटेक्ट
संजय सिंह- आर्किटेक्ट
प्रवीण कुमार दयाल- आर्किटेक्ट
सुजीत भगत- आर्किटेक्ट
रश्मि श्रीवास्तव- आर्किटेक्ट
अरुण रंजन- आर्किटेक्ट
संजय कुमार- इंजीनियर
कुणाल भारतेंदु- इंजीनियर
कृष्णा बिहारी सिंह- इंजीनियर
बबलू कुमार चौधरी- इंजीनियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें