मकस्सर (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया की एक महिला का शव एक भीमकाय अजगर के पेट से मिला. पुलिस ने बताया कि इस अजगर को उसी जगह पर पकड़ा गया, जहां महिला अपने सब्जी के बगीचे में काम कर रही थी. शुक्रवार को गांववासियों द्वारा सात मीटर लंबे अजगर का पेट काटने पर 54 वर्षीय वा तिबा का शव मिला.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: भूखे अजगर ने जब निगला नीलगाय तो….
स्थानीय पुलिस प्रमुख हमका ने बताया कि मुना द्वीप के पेरस्यिापन लावेला गांव में फूले हुए अजगर को देखकर लोगों को शक हुआ कि इसी सांप ने महिला को निगला है और वह अजगर को मार कर बगीचे से बाहर ले आये. उन्होंने बताया कि अजगर के पेट को काट कर खोलने पर महिला का शव अंदर मिला.
हमका ने बताया कि महिला जिस बगीचे से लापता हुई थीं, वह एक पत्थर की चट्टान के तले पर बना हुआ है, जो गुफाओं से घिरा है. यह स्थान सांपों का घर माना जाता है. गुरुवार को महिला के घर न लौटने पर परेशान घरवालों के साथ ही करीब 100 निवासियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया और फिलीपींस में छह मीटर तक के भीमकाय अजगरों का पाया जाना बहुत आम है. इन दोनों देशों में अजगर सांपों द्वारा मनुष्यों के साथ अन्य वन्य जीवों के निगलने की घटना अक्सर सामने आती ही रहती है.