Advertisement
झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने की शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की मांग
रांची. झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव संजय कुमार महतो ने सरकार से अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. नियमावली […]
रांची. झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव संजय कुमार महतो ने सरकार से अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. नियमावली पर शिक्षकों से सुझाव भी मांग गया था. नियमावली बनाने की प्रक्रिया एक वर्ष से लंबित है, वहीं दूसरी ओर प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नवनियुक्त लगभग सात हजार से अधिक शिक्षक अपने गृह जिला के बाहर कार्यरत हैं. नियुक्ति प्रक्रिया में एक अभ्यर्थी को एक से अधिक जिला में आवेदन देने व एक साथ सभी जिलों में काउंसेलिंग नहीं होने कारण अभ्यर्थियों की नियुक्ति गृह जिला से बाहर हो गयी. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए जिलों में आवेदन भी लिया गया था. इसके बाद प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी. संघ ने मांग की है कि जून में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाये. जून में अंतर जिला स्थानांतरण नहीं होने से संघ आंदोलन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement