श्रीनगर : श्रीनगर के सांबा सेक्टर से बीएसएफ ने पाकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ा है. एक व्यक्ति की उम्र 22 साल की है दूसरे की 31 साल की उम्र है. पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है वह इस इलाके में क्या कर रहे थे. सेना के जवानों ने उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा है. दोनों किस मकसद के साथ इस इलाके में थे. पाकिस्तान के किस इलाके के रहने वाले हैं. इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है.
Another Pakistani national was apprehended in Samba Sector, a total of two Pakistani nationals were apprehended by BSF, one 22-year-old & another 31-year-old. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/tZrw2zlFsG
— ANI (@ANI) June 16, 2018