रांची : झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से मिला. सदस्यों ने कहा कि जैनामोड़, बोकारो के सहायक विद्युत अभियंता की कार्यशैली से जैनामोड़ के व्यवसायी परेशान हैं.
जैनामोड़ विद्युत कार्यालय के ऊर्जा मित्र द्वारा मीटर लगाने से लेकर मीटर रीडिंग व विद्युत उपभोक्ताओं से पैसों की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर मीटर से छेड़खानी कर अवैध राशि वसूली जैसी गंभीर शिकायतें मिल रही हैं. इसका विरोध करने पर सहायक विद्युत अभियंता द्वारा ऐसे व्यापारियों के पास छापेमारी कर अवैध वसूली की जा रही है. इसकी जांच करायी जाये. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि श्री पुरवार ने शीघ्र मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
22 जून को जमशेदपुर में होगी बैठक
श्री पुरवार ने कहा कि नियमित मेंटनेंस के कारण पावर कट की समस्या हो रही है. ग्रिड के अभाव में यह समस्या हो रही है. 60 नये ग्रिड बन रहे हैं. इससे बिजली सुधार होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा. विभाग द्वारा शीघ्र ही वृहद स्तर पर एनर्जी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा.
इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर उनसे राज्य में विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए उचित परामर्श लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ गठित राज्यस्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक 22 जून को जमशेदपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है. विभाग द्वारा एक आइटी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायतों को विभाग तक भेज सकते हैं. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, सदस्य प्रवीण लोहिया, विकास विजयवर्गीय, रोहित पोद्दार, जैनामोड़ चेंबर के अध्यक्ष संजय सिंह, सह सचिव महेश प्रसाद सिंह, प्रभाष आदि उपस्थित थे.