19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा मैदान में सरकारी बस का ब्रेक फेल, एक की मौत

जख्मी युवती की हालत गंभीर एसएसकेएम अस्पताल में भरती हावड़ा : हावड़ा मैदान से सियालदह जा रही एक सरकारी बस का ब्रेक फेल होने से एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हैं. ब्रेक फेल होते ही बस चालक बस को उसी हालत में छोड़कर केबिन से कूद गया […]

जख्मी युवती की हालत गंभीर एसएसकेएम अस्पताल में भरती
हावड़ा : हावड़ा मैदान से सियालदह जा रही एक सरकारी बस का ब्रेक फेल होने से एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हैं. ब्रेक फेल होते ही बस चालक बस को उसी हालत में छोड़कर केबिन से कूद गया आैर भाग निकला.
घटना हावड़ा थाना अंतर्गत बंगवासी मोड़ के पास सुबह 10 बजे की है. मृतका का नाम उपमा मुखर्जी (27) है, जबकि घायल महिला यात्री का नाम देवलीना राय (22) है. देवलीना को पहले हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के कारण उसे एसएसकेएम अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. उपमा बिजली विभाग में काम करती थी, जबकि जख्मी देवलीना आइटी सेक्टर में काम करती हैं. जानकारी के अनुसार, ऑफिस जाने के लिए दोनों हावड़ा मैदान आयी थीं.
यहां से सियालदह रूट की सरकारी बस पर सवार हुईं. बस हावड़ा मैदान से खुलने के बाद बंकिम ब्रिज पर चढ़ी ही थी कि बस का ब्रेक फेल हो गया. बस पीछे की ओर आने लगी. यह देख चालक बस से कूद गया. चालक को कूदते देखकर डर से उपमा आैर देवलीना भी बस से कूदीं लेकिन दोनों उसी बस के सामने वाले पहिये की चपेट में आ गयी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बस के पहिये में फंसी हुई थीं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उपमा को मृत घोषित कर दिया.
उधर, देवलीना राय की हालत गंभीर देखते हुए उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. हावड़ा सिटी पुलिस आैर कोलकाता पुलिस ने संयुक्त रूप से एक विशेष एंबुलेंस से देवलीना को लेकर जिला अस्पताल से रवाना हुई. फोरशोर रोड से होते हुए सेकेंड ब्रिज से उसे एसएसकेएम अस्पताल लाया गया. इस दौरान जिला अस्पताल से एसएसकेएम तक जानेवाली सड़कों का सिंग्नल ग्रीन रखा गया, ताकि जल्द से जल्द उसे अस्पताल में दाखिल कराया जा सके.
बस के धक्के से टाटा एसी चालक की मौत
हावड़ा : बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत सीसीआर ब्रिज के पास एक बस ने पीछे से सड़क किनारे खड़ी टाटा एसी गाड़ी को धक्का मार दिया.
इस दुर्घटना में टाटा एसी गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम संजीव बाग (32) बताया गया है. बताया जा रहा है कि बस बारासात जा रही थी. बस में यात्री भरे हुए थे. सीसीआर ब्रिज के पास बस अनियंत्रित होकर सामने खड़ी गाड़ी को धक्का मार दिया. ट्रैफिक पुलिस घायल चालक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें