पटना : पटना जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी कमलेश कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को बख्तियारपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
कमलेश के पास से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये हैं. कमलेश ने 15 मार्च को हिंदुस्तान लिवर कंपनी के मैनेजर से 7.50 लाख की लूट की थी. लूट के इस मामले में वह फरार चल रहा था.
मैनेजर बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था. इसी दौरान कमलेश ने घटना को अंजाम दिया था.इसके अलावा उसने बख्तियारपुर के माधोपुर में पिछले साल राहुल सिंह की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके पहले वर्ष 2012 में कमलेश ने सूरज कुमार व विक्की कुमार की गोली मार कर इलाके में हड़कंप मचा दिया था. इन दोनों की आपसी रंजिश में हत्या की गयी थी.
कमलेश ने हाल के दिनों में गैंग बना लिया था. इसमें उसने कम उम्र के युवकों को शामिल कर लिया था. उसका गैंग इलाके में छिनतई व लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहा था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कमलेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
पैतृक गांव माधोपुर से हुआ गिरफ्तार : कमलेश कई संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार था. इस बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह बख्तियारपुर के माधोपुर स्थित अपने पैतृक गांव पर आया हुआ है. इस सूचना पर पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर दी, यहां जब वह पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.