मुजफ्फरपुर : बालिका गृह के बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा व संचालिका के विरुद्ध कुर्की-जब्ती वारंट लेने की कवायद शुरू हो गयी है. मामले के उद्भेदन के बाद से दोनों भूमिगत हैं. जांच में सहयोग करने के लिए इन दोनों को पुलिस ने नोटिस दिया था. मोबाइल पर फोन कर सूचित भी किया गया था. लेकिन पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के बजाय दोनों गायब हो गये.
Advertisement
अध्यक्ष व संचालिका की संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह के बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप वर्मा व संचालिका के विरुद्ध कुर्की-जब्ती वारंट लेने की कवायद शुरू हो गयी है. मामले के उद्भेदन के बाद से दोनों भूमिगत हैं. जांच में सहयोग करने के लिए इन दोनों को पुलिस ने नोटिस दिया था. […]
बालिका गृह की जांच के लिए मुख्यालय स्तर से सीआइडी की एक टीम को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसमें महिला डीएसपी समेत चार सदस्य होंगे, जो यौन उत्पीड़न मामले की जांचकर्ता महिला थानेदार ज्योति कुमारी की मदद करेंगी. इसके अलावा फरार सीडब्लूसी अध्यक्ष दिलीप वर्मा व महिला संचालिका की तलाश के लिए मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती जिलों में छापेमारी की जा रही है.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बालिका गृह यौन उत्पीड़न की जांच सही दिशा में चल रही है. फरार अध्यक्ष व महिला संचालिका संपत्ति कुर्की की कवायद की जा रही है. सोमवार को इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी को एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इसकी मॉनीटरिंग वह खुद कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement