17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनरल मोटर्स में गूंजी भारत की दिव्या की तूती

<p>दिव्या सूर्यदेवरा. ये वो नाम है जो आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की दिव्या अमरीका की मशहूर कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की पहली महिला सीएफ़ओ यानी चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर बन गई हैं.</p><p>जनरल मोटर्स ने गुरुवार को दिव्या के सीएफ़ओ बनने की घोषणा की. </p><p>कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में […]

<p>दिव्या सूर्यदेवरा. ये वो नाम है जो आज इंटरनेट पर छाया हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की दिव्या अमरीका की मशहूर कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की पहली महिला सीएफ़ओ यानी चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर बन गई हैं.</p><p>जनरल मोटर्स ने गुरुवार को दिव्या के सीएफ़ओ बनने की घोषणा की. </p><p>कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, &quot;दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर 2018 से सीएफ़ओ का काम देखेंगी और सीईओ मैरी बरा को रिपोर्ट करेंगी.&quot;</p><p>जनरल मोटर्स की चेयरपर्सन और सीईओ मैरी बरा ने भी ट्वीट करके दिव्या को बधाई दी है. </p><p>उन्होंने लिखा, &quot;मुझे दिव्या के सीएफ़ओ बनने पर बधाई देते हुए गर्व हो रहा है. उनका अनुभव और नेतृत्व हमें बिज़नस में बेहतरीन परिणाम देता रहेगा.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/mtbarra/status/1006936978720423936">https://twitter.com/mtbarra/status/1006936978720423936</a></p><p>तमिलनाडु की रहने वाली 39 साल की दिव्या जुलाई, 2005 से जनरल मोटर्स के साथ काम कर रही हैं और इससे पहले वो कंपनी वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट और फ़ाइनेंस) के पद पर काबिज थीं.</p><p> 2013 से 2017 तक उन्होंने चीफ़ इन्वेस्टमेंट और एसेट मैनेजर का कार्यभार संभाला था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-38194189">लोगों ने ताना दिया था कि ‘तुम कैसे कर पाओगी'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-40620036">फेसबुक से लाखों कमाएंगी ये पाकिस्तानी महिलाएँ</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-39133299">दीदी का ढाबा जहां एक बार खाएं, बार-बार आएं</a></li> </ul><p>दिव्या ने चेन्नई की मद्रास यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिज़नस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की. </p><p>वो एक चार्टर्ड फ़ाइनेंशियल ऐनलिस्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.</p><p>जनरल मोटर्स के पूर्व सीईओ चक स्टीवेन्स 1 मार्च, 2018 को रिटायर हुए थे जिसके बाद दिव्या ने उनकी जगह ली है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-39428940">पाकिस्तान की पहली महिला बैंक सीईओ</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-43755678">’बोए जाते हैं बेटे और उग आती हैं बेटियां'</a></li> </ul><p>दिव्या के सीएफ़ओ बनने के बाद जनरल मोटर्स के दो सबसे बड़े पदों की कमान महिलाओं यानी मैरी बरा और दिव्या के हाथों में होगी. </p><p><a href="https://twitter.com/WomenatForbes/status/1007382180975333376">https://twitter.com/WomenatForbes/status/1007382180975333376</a></p><p>ये अपने आप में बहुत अहम है क्योंकि दुनिया की किसी और नामी कार कंपनी की सीईओ और सीएफ़ओ महिलाएं नहीं हैं. </p><p>मशहूर बिज़नस पत्रिका फ़ोर्ब्स ने भी अपने एक लेख में दिव्या के सीएफ़ओ बनने का ज़िक्र किया है और इसे एक बड़ी शुरुआत बताया है. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44493484">जानिए कि मोदी जो करते दिख रहे हैं वो किस तरह का योग है</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-44487040">भारत से मैंने प्यार करना सीखा है: राशिद ख़ान</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44492169">किसी को दिखे या न दिखे, देश बदल रहा हैः मोदी</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें</strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/"> फ़ेसबुक </a><strong>और</strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi"> ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें