सीहोर: इनदिनों इंटरनेट पर एक 72 साल की एक बुजुर्ग महिला ट्रेंड कर रही है जिसका नाम लक्ष्मी बाई है. यह महिला मध्यप्रदेश के सीहोर की है जो सिहोर ड्रिस्ट्रिक्टर कलेक्टर ऑफिस में बतौर टाइपिस्ट काम करती हैं और अपने कमाए पैसे से जीवन यापन करती हैं. लक्ष्मी कहतीं हैं कि मैं लोन चुकता करने के लिए यह काम कर रही हूं जो मैंने बेटी के एक्सीटेंड के वक्त लिया था. मैं किसी से पैसे मांग नहीं सकती…मैंने यह जॉब सिहोर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसडीएम भावना वालिम्बे से प्राप्त की है. मैं खुश हूं की मेरा वीडियो क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया. मुझे लोन चुकता करने के लिए मदद की जरूरत थी.
I do this to repay loans I took after my daughter met with an accident. I can't beg. I got this job with help of then DC Raghvendra Singh & SDM Bhavana Vilambe.Felt good that Virender Singh shared my video. Need help to repay the loans & get a permanent house: Lakshmi Bai #Sehore pic.twitter.com/c9j48nr57b
— ANI (@ANI) June 15, 2018
आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला पिछले कई सालों से यही काम कर रही हैं लेकिन मंगलवार को जब पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया तो उसके बाद वो सुर्खियों में आ गयीं. सहवाग ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे लिए ये एक सुपरवूमन हैं. ये एमपी के सिहोर में रहती हैं. देश के युवा इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. न सिर्फ इनकी टाइपिंग स्पीड बल्कि ये हमें संदेश देती हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है और काम करने के लिए उम्र बाधा नहीं बनती है. प्रणाम!"
सहवाग के वीडियो शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया.
#WATCH: Lakshmi Bai, a 72-year-old woman in #MadhyaPradesh's Sehore, earns a livelihood by typing documents on a typewriter in front of the District Collectorate. Cricketer Virender Singh shared a video of her on Twitter & called her a 'superwoman' pic.twitter.com/mNCQNAJCVW
— ANI (@ANI) June 15, 2018