17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंबो जेट के युग में एटीआर की ओर जा रहीं विमान कंपनियां, जानें

अनुपम कुमार पटना : जेट एयरवेज की पटना-इलाहाबाद सेवा की शुरुआत के साथ ही पटना से एक और नयी एटीआर सेवा शुरू हो गयी है. कई अन्य एयरलाइंस भी जल्द ही ऐसी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इंडिगो ने तो इसके लिए नये एटीआर एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता भी कर लिया है. […]

अनुपम कुमार
पटना : जेट एयरवेज की पटना-इलाहाबाद सेवा की शुरुआत के साथ ही पटना से एक और नयी एटीआर सेवा शुरू हो गयी है. कई अन्य एयरलाइंस भी जल्द ही ऐसी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इंडिगो ने तो इसके लिए नये एटीआर एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता भी कर लिया है. जंबो जेट के युग में एटीआर की ओर जाना हैरत भरा होने के बावजूद आज विमानन उद्योग की जरूरत बन चुका है. बड़े विमानों की तुलना में एटीआर कम विनिवेश में अधिक मुनाफा दे रहे हैं. कम सीटें होने के कारण इनकी सीटें प्राय: फुल रहती हैं. ईंधन की खपत भी कम होती है.
10 माह के भीतर शुरू हुई दूसरी सेवा
पटना से पिछले वर्ष 24 अगस्त को एलायंस एयर की एटीआर सेवा शुरू हुई थी. 17 वर्षों तक बंद रहने के बाद यह सेवा दुबारा शुरू हुई थी और उस समय ज्यादातर लोगों ने जंबो जेट के युग में इसकी उपयोगिता को महत्व नहीं दिया था. लेकिन 10 महीने से भी कम समय में एक नयी एटीआर सेवा की शुरुआत हो गयी.
पूरी दुनिया में 1000 एटीआर एयरक्राफ्ट हो रहे इस्तेमाल : एटीआर फ्रांस की विमान उत्पादक कंपनी एयरबस व इटली की लियोनार्दों का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसके विमानों को छोटे विमानों की श्रेणी में सबसे बेहतर माना जाता है. 1989 से एटीआर 72 को कई देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है. वर्तमान में इनकी संख्या 1000 है.
एलायंस के पास आठ, इंडिगो ने खरीदे 50 एटीआर : बड़े विमानों से एटीआर की कीमत काफी कम है. एयरबस 320 की कीमत 683 करोड़ व बोईंग 737 की कीमत 872 करोड़ है, जबकि एक एटीआर 72-600 की कीमत केवल 175 करोड़ रुपये है.
इन दिनों भारत में एटीआर के दो मॉडलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जेट एयरवेज एटीआर 72-500 मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, जबकि एलायंस एयर और इंडिगो के पास एटीआर 72-600 मॉडल हैं. 72 सीटों वाले ये दोनों ही माॅडल अत्याधुनिक हैं. इसमें दो टर्बोप्रॉप (पंखे वाले जेट इंजन) लगे हैं, जिसके कारण आपदा की स्थिति में एक इंजन के फेल करने पर दूसरे इंजन के सहारे यह सुरक्षित लैंड कर सकता है. इस श्रेणी के अन्य विमानों की तुलना में ये दोनों मॉडल 40% कम इंधन खपत करते हैं.
पटना-इलाहाबाद विमान सेवा शुरू
पटना से इलाहाबाद की पहली सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गयी. जेट एयरवेज की फ्लाइट 3558 सुबह 8:20 की बजाय 10 मिनट पहले 8:10 बजे ही 50 यात्रियों को लेकर इलाहाबाद से उड़ी और 8:52 में पटना पहुंची. पटना से 10:10 में यह 19 यात्रियों को लेकर उड़ी और दोपहर 11 बजे इलाहाबाद पहुंची. श्रेया सौरभ व उनकी बेटी सान्या सौरभ इलाहाबाद जाने के लिए बोर्डिंग पास प्राप्त करने वाले पहले यात्री बने.
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा
जेट एयरवेज की यह सेवा सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी और इलाहाबाद होते हुए लखनऊ तक जायेगी. क्षेत्रीय संपर्कता योजना के अंतर्गत शुरू इस विमान सेवा की आधी टिकटें प्राइस कैपिंग के अंतर्गत कम मूल्य पर मिलेंगी.
शेष टिकटों की कीमत मांग के अनुरूप फ्लेक्सेबल होंगी और उन्हें एयरलाइंस तय करेगी. इलाहाबाद के लिए सीधी विमान सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को पटना से दिल्ली या लखनऊ जाकर वहां से फ्लाइट बदल कर इलाहाबाद पहुंचना पड़ता था. इसमें चार-पांच घंटे लग जाते थे और चार से पांच हजार रुपये खर्च होते थे. अब 1:20 घंटा में महज 12-13 सौ रुपये खर्च कर इलाहाबाद पहुंचा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें