Advertisement
कोलकाता : 22 लाख लेकर फरार होनेवाला कर्मी गिरफ्तार
विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने खड़दह से दबोचा बैंक में जमा करने के लिए रुपये लेकर निकला था कोलकाता : अपनी ही कंपनी का बैंक में जमा करने के लिए दिये गये 22 लाख रुपये लेकर फरार होनेवाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की टीम ने उत्तर […]
विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने खड़दह से दबोचा
बैंक में जमा करने के लिए रुपये लेकर निकला था
कोलकाता : अपनी ही कंपनी का बैंक में जमा करने के लिए दिये गये 22 लाख रुपये लेकर फरार होनेवाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह से आरोपी को दबोचा. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कर्मचारी का नाम शेख फिरोज अली (38) है. शिकायतकर्ता का नाम अंकित झाझरिया है. वह साॅल्टलेक के सेक्टर तीन स्थित कंपनी के प्रमुख अधिकारी हैं. आरोप है कि गत 21 मई को करीब दोपहर तीन बजे फिरोज ऑफिस से 22 लाख रुपये लेकर आरएन मुखर्जी रोड स्थित बैंक में जमा करने निकला था.
लेकिन अंतिम बार साढ़े सात बजे रात को जब उससे बात हुई, तो उसने चिंगड़ीघाटा में होने की बात कहते हुए कहा कि आने में काफी देर होगी. बाद में पता चला कि वह रुपये जमा नहीं किया था. इसके बाद ही विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच करते हुए आरोपी को दबोचा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement