नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 22 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड की किया सुपर टी20 लीग में खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जायेंगी.
स्मृति ने छह टीमों की लीग में वेस्टर्न स्ट्रोम के साथ करार किया है. उसने अभी तक 40 टी20 मैचों में 826 रन बनाये है जिसमें सर्वोच्च स्कोर 76 रन था. वह ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिये भी खेल चुकी है.
स्मृति ने इस नयी चुनौती के बारे में कहा , इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली भारतीय बनना फख्र की बात है. उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी.