दो दिनों से थी गायब, सास ने दी थी गुमशुदगी की खबर
मायके वालों को दी गयी सूचना
परिजनों को सौंपा शव
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में बुधवार की सुबह अंग्रेज यादव के मनरेगा से नव निर्मित कूप से एक महिला की लाश बरामद हुई है. गांव वालों ने चुटर दास की पत्नी संजू देवी 25 वर्ष के रूप में पहचान की है.
पुलिस ने लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के मरने की सूचना सारवां थाना क्षेत्र के परसबोनी गांव स्थित मायके में दी गयी. सुबह में शव देवघर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम की गयी. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया.
रात में निकली फिर नहीं लौटी
दो दिन से संजू देवी घर नहीं आयी थी. सास रुबिया देवी ने मोहनपुर थाना में गायब होने की लिखित सूचना दी थी. थाना में उन्होंने बताया था कि बहू खाकर घर से निकली. इसके बाद कहां चली गयी. अगल-बगल वाले से पूछताछ की. इसके बाद भी कुछ पता नहीं चला. तब जाकर थाने में सूचित कर रहे हैं.
नहीं दी गयी लिखित शिकायत
मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एक महिला की लाश बुधवार को नव निर्मित कुआं से बरामद की गयी. ग्रामीणों ने लाश की पहचान संजू देवी के रूप में की. वह दो दिन से गायब थी. अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.