11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट वन में ऑनलाइन नामांकन को ले हेल्प डेस्क सेंटर नहीं कर रहा काम

मारवाड़ी कॉलेज छोड़ बाकी तीन कॉलेजों में समिति की तकनीकी पदाधिकारी सेंटर पर नहीं बैठ रहे भागलपुर : नये सत्र में नामांकन की जानकारी के लिए छात्रों को कॉलेजों का चक्कर लगना पड़ रहा है. कॉलेज से जानकारी नहीं मिलने पर छात्र विवि का भी चक्कर लगा रहे हैं. बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन नामांकन को […]

मारवाड़ी कॉलेज छोड़ बाकी तीन कॉलेजों में समिति की तकनीकी पदाधिकारी सेंटर पर नहीं बैठ रहे
भागलपुर : नये सत्र में नामांकन की जानकारी के लिए छात्रों को कॉलेजों का चक्कर लगना पड़ रहा है. कॉलेज से जानकारी नहीं मिलने पर छात्र विवि का भी चक्कर लगा रहे हैं. बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन नामांकन को लेकर विवि के चार कॉलेजों में हेल्प डेस्क सेंटर खोले थे. मारवाड़ी कॉलेज सेंटर छोड़ बाकी कॉलेजों में सेंटर काम नहीं कर रहा है. बिहार बोर्ड से भेजे गये तकनीकी पदाधिकारी कहीं योगदान नहीं दिये है,
तो कहीं योगदान देकर बिहार बोर्ड से साॅफ्टवेयर लाने चले गये हैं. एेसे में छात्रों को ऑनलाइन संबंधित कोई सटीक जानकारी नहीं मिल रही है. लिहाजा छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है.
ऑनलाइन नामांकन को लेकर इंटर पास छात्र संतोष कुमार, आशीष कुमार, अनमोल कुमार आदि सीसीडीसी से मिलने विवि पहुंचे थे, लेकिन सीसीडीसी के बाहर जाने से उन छात्रों को ऑनलाइन संबंधित जानकारी नहीं मिल पायी. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया कैसे करेंगे. कौन सा वेबसाइट होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है. टीएनबी कॉलेज गये थे. कॉलेज से बोला गया कि ऑनलाइन नामांकन होगा. कैफे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कॉलेज में इसकी व्यवस्था नहीं है.
छात्रों ने बताया कि ऐसे में नामांकन कैसे होगा. बिहार बोर्ड को चाहिये कि स्पष्ट जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराएं.
छह संबद्ध कॉलेज का नाम बिहार बोर्ड को नहीं भेजा
टीएमबीयू के अंतर्गत छह संबद्ध कॉलेजों का नाम बिहार बोर्ड को नहीं भेजा गया. उन कॉलेजों को सरकार से अबतक विषयवार मान्यता नहीं मिली है.
मान्यता की प्रत्याशा में पूर्व में उन कॉलेजों में स्नातक में नामांकन लिया गया था, लेकिन बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध कॉलेजों में छात्रों के नामांकन लिये जायेंगे. पूर्व में विवि की ओर से बिहार बोर्ड को ऐसे कॉलेजों की सूची भेजी गयी थी. बोर्ड ने उन कॉलेजों का नाम बिना जांच किये अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, लेकिन उन कॉलेजों को नामांकन के लिए पासवर्ड आदि नहीं दिये गये हैं. पासवर्ड उन कॉलेजों को किसी तरह मिल भी जाता है, कॉलेज नामांकन लेते है. ऐसे में बिहार बोर्ड सरकार से मिले संबद्ध कॉलेजों वाले मान्यता सूची से मिलान करेगा. गलत होने पर कार्रवाई की जा सकती है.
दो कॉलेज में सेंटर कर रहा काम
बिहार बोर्ड द्वारा टीएमबीयू के लिए बनाये गये नोडल पदाधिकारी प्रो निसार अहमद ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज व जीबी कॉलेज में हेल्प सेंटर काम करना शुरू कर दिया है. एसएम कॉलेज व पीबीएस कॉलेज के सेंटर के तकनीकी पदाधिकारी ट्रेनिंग के लिए बिहार बोर्ड गये हैं. इस कारण सेंटर में काम शुरू नहीं हो सका है.
ऑनलाइन नामांकन में छात्रों को उत्तीर्ण होने की जानकारी देनी होगी
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन में छात्रों को उत्तीर्ण होने संबंधित जानकारी देनी है. बिहार बोर्ड का ऑनलाइन नामांकन वेबसाइट 18 जून से काम करने लगेगा. जिस कॉलेज के लिए छात्र आवेदन करेंगे. बोर्ड संबंधित कॉलेजों को उन छात्रों की सूची उपलब्ध करायेगा. सूची व अंक प्रतिशत के आधार पर छात्रों का उन कॉलेजों में नामांकन होगा. नामांकन के दौरान छात्रों को मूल कागजात के छाया प्रति देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें