19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अनुबंधकर्मियों की आयु सीमा होगी 67 वर्ष

रांची : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अनुबंध कर्मियों की अधिकतम आयु सीमा 67 वर्ष होगी. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान यह निर्णय शासकीय निकाय की स्वीकृति के प्रत्याशा में हुआ है. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे, एमडी (एनएचएम) कृपानंद झा व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आरसीएच सभागार, नामकुम में यह समीक्षा […]

रांची : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अनुबंध कर्मियों की अधिकतम आयु सीमा 67 वर्ष होगी. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान यह निर्णय शासकीय निकाय की स्वीकृति के प्रत्याशा में हुआ है.
स्वास्थ्य सचिव निधि खरे, एमडी (एनएचएम) कृपानंद झा व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आरसीएच सभागार, नामकुम में यह समीक्षा कर रही थीं.
निधि ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जिन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का संचालन शुरू नहीं हुआ है, उन्हें संचालित किया जाये. ऐसे पीएचसी में चतरा, सिमडेगा, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी व गुमला तथा सीएचसी, रांची शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष योग शिविर आयोजित करने तथा मधुमेह व अन्य रोग के मरीजों को लाभान्वित करने को भी कहा गया है. यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है कि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में रोगी कल्याण समिति का गठन यथाशीघ्र कर लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें