22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सुधार के लिए 50 हजार आवेदन वक्त तो लगेगा : आनंद किशोर

पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर हो रहे विवाद के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि जिस बोर्ड में 75 लाख कॉपियों की जांच हुई हो, वहां कुछ गड़बड़ियां रह ही जाती हैं. ऐसा हर बोर्ड में होता है. हालांकि ऐसा लगता है कि कई मामलों में छात्रों के […]

पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर हो रहे विवाद के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि जिस बोर्ड में 75 लाख कॉपियों की जांच हुई हो, वहां कुछ गड़बड़ियां रह ही जाती हैं. ऐसा हर बोर्ड में होता है.
हालांकि ऐसा लगता है कि कई मामलों में छात्रों के कंफ्यूजन की वजह से विवाद उत्पन्न हो रहा है. मगर गड़बड़ी जो भी हो, हम उसका समाधान करेंगे. छात्र ऑनलाइन आवेदन करें. अब तक 50 हजार आवेदन आये हैं, सुधार की दिशा में बोर्ड में तेजी से काम हो रहा है. हमारी प्राथमिकता में वैसे छात्र हैं, जिन्होंने किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है. हम कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें समय से प्रमाणपत्र उपलब्ध करा सकें. उन्होंने कहा कि आवेदन की संख्या काफी अधिक हैं, इसलिए इसमें वक्त लगेगा ही. स्क्रूटनी 15 जून से शुरू हो जायेगी और रिजल्ट अगले सप्ताह से आने लगेंगे.
बोर्ड की नियमावली में नहीं है अटेंडेंस का प्रावधान : कल्पना की उपस्थिति के मसले पर उन्हें कहा कि बोर्ड की नियमावली में अटेंडेंस का कोई प्रावधान नहीं है. यह स्कूलों को देखना है कि वे उपस्थिति के मानकों को देखते हुए फॉर्म भरायें या नहीं. वैसे छात्रा की प्रतिभा पर ऊंगली नहीं उठायी जा सकती.
इंप्रूवमेंट में अधिक वाला नंबर ही अंकित होता है : प्राप्तांक से अंक अधिक दिये जाने के मामले में उन्होंने कहा कि इंप्रूवमेंट के मामले में अधिक मार्क्स को ही अंकित किया जाता है. इस वजह से छात्रों को कंफ्यूजन हुआ है.
कॉपियों की पुन: जांच के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका प्रावधान नहीं है.क्या टॉपर्स लिस्ट में होगा बदलाव : आनंद किशोर ने इसे गोपनीय मामला बताते हुए कोई कमेंट नहीं दिया. इतना जरूर कहा कि जो टॉपर फिजिकल वेरिफिकेशन में नहीं आये थे, उनपर कार्रवाई की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें