13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंटरमीडिएट रिजल्ट पर आंदोलन जारी, तीन दर्जन छात्रों ने दी गिरफ्तारी, सचिव से पुन: मिला प्रतिनिधिमंडल

पटना : जब से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ है, तब से अनियमितताओं के विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को भी छात्र सड़क पर उतरे. छात्रों का यह आंदोलन पांच दिनों से चल रहा है. छात्रों का आरोप है कि किसी की मार्कशीट में मार्क्स ही नहीं हैं, तो किसी में उपस्थित […]

पटना : जब से इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ है, तब से अनियमितताओं के विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को भी छात्र सड़क पर उतरे. छात्रों का यह आंदोलन पांच दिनों से चल रहा है.
छात्रों का आरोप है कि किसी की मार्कशीट में मार्क्स ही नहीं हैं, तो किसी में उपस्थित छात्र को भी अनुपस्थित कर दिया गया है. छात्रों की समस्याओं को देखते हुए, एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल पहले 9 तारीख और फिर 11 तारीख को सचिव से मिला, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी.
इससे क्षुब्ध छात्र आज फिर सड़क पर उतरे. पहले बुद्धमार्ग पर जाम लगाया. यहीं पर लगभग तीन दर्जन छात्रों ने गिरफ्तारी दी. छात्र मांग कर रहे थे कि बोर्ड यदि पाक साफ है, तो सभी काॅपियों को वेबसाईट पर अपलोड करे. काॅपियों को अपडेट करने के लिए छात्रों से शुल्क ले, लेकिन उनके साथ न्याय किया जाये.
पुलिस ने छात्रों को किया गिरफ्तार : जाम के दौरान आवागमन ठप हो गया. उग्र छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले गयी, जहां छात्रों को लगभग ढाई घंटे तक बिठाये रखा. बाद में जब छात्र यहां भी नारेबाजी पर उतर आये, तो मामले को बिगड़ते देख छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की बोर्ड सचिव से वार्ता करवायी गयी. बोर्ड सचिव ने छात्र नेताओं को संतुष्ट करने की कोशिश करते हुए यह बताया कि बोर्ड की वेबसाइट फंक्शनल हो गयी है.
ऑफलाइन और आॅनलाइन मिला कर कुल 1705 जेईई तथा 4229 अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों के आवेदन आये हैं. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले ठीक करने की कोशिश की जा रही है. 15048 आवेदन त्रुटि के निबटारे के लिए आये हैं. 4000 से शुरू होने वाले क्रमांक इंप्रुवमेंट के हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि गलती के लिए जिम्मेदार दोषी शिक्षकों और पदाधिकारियों पर बोर्ड को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें